जमुई। गलत ढंग से आयकर रिफंड लेने के आरोप में फंसे भोजपुरी गायक भरत शर्मा ब्यास ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत से तीन मामलों में भरत शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी है। अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए भतर शर्मा को जमानत दे दी। इनकम टैक्स के अधिकारी शशि रंजन ने गायक भरत शर्मा के खिलाफ 2005 में तीन मुकदमा दर्ज किया था।
आयकर विभाग ने यह आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 1999-2002 के बीच भरत शर्मा ने खुद को सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज का गायक बताकर टीडीएस रिफंड का दावा ठोंका था। जांच में यह बात सामने आया कि भरत शर्मा ने जाली दस्तावेजों के आधार पर टीडीएस रिफंड लिया।