
PM Modi In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए महज कुछ ही बाकी है। ऐसे में राजनैतिक पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नेताओं का प्रदेश दौरा चल रहा है। इसी कड़ी में अमित शाह व जेपी नड्डा के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। मोदी जांजगीर के कॉलेज ग्राउंड जेठा बाराद्वार में जनसभा को संबोधित कर रहे है।। इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा पक्ष में माहौल बनाते हुए जनसभा को संबोधित किया। यह भी पढ़े: साथ ही लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में वोट की अपील की।
साय ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि योजनाओं के नाम पर भूपेश सरकार ने सिर्फ और सिर्फ घोटाला किया है। केंद्र की योजनाओं की तारीफ करते हुए साय बोले मोदी की गारंटी के तहत ही छत्तीसगढ़ में सारी योजनाएं और काम सायं-सायं हो रहा है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक बार फिर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है आपकी बार….मोदी सरकार।
Updated on:
24 Apr 2024 08:16 am
Published on:
23 Apr 2024 03:24 pm

बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
