9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Election 2023: 18 हजार 204 बैनर-पोस्टर और वॉल राइटिंग हटाए गए

CG Election 2023: सार्वजनिक संपत्तियों से संबंधित 12 हजार 511 और निजी संपत्तियों से संबंधित 5 हजार 693 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई।

2 min read
Google source verification
18 thousand 204 banners, posters and wall writings were removed

नैला फाटक में जाम की समस्या बनी नासूर: डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग,नैला फाटक में जाम की समस्या बनी नासूर: डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग,CG Election 2023: 18 हजार 204 बैनर-पोस्टर और वॉल राइटिंग हटाए गए

जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से वॉल राइटिंग पोस्टर और बैनर हटाने की कार्रवाई की गई। जिले में सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों से 15 अक्टूबर तक कुल 18 हजार 204 प्रचार सामग्रियां हटाई गई है।

सार्वजनिक संपत्तियों से संबंधित 12 हजार 511 और निजी संपत्तियों से संबंधित 5 हजार 693 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रतिदिन उड़नदस्ता दलों द्वारा 24 घंटे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अवैध शराब परिवहन, नगदी राशि एवं अन्य वस्तुओं पर निगरानी के लिए गठित एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। उड़नदस्ता टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान पामगढ़ के अंबेडकर चौक पर दो अलग-अलग वाहनों से झंडा पाम्पलेट जब्त किया है।

यह भी पढ़े: यदि कोई शराब पीएगा ही नहीं तो शराब बिकेगी कैसे

दोनों वाहनों को सामग्री समेत जब्त कर थाना को सुपुर्द किया है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पामगढ़ से अकलतरा जा रही गाड़ी में राजनैतिक पार्टी का झंडा लगा हुआ था और गाड़ी के अंदर भी 125 नग झंडा, दूसरे वाहन से राजनैतिक पार्टी के लगभग 500 पाम्पलेट जब्त किया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय जांजगीर के कलेक्टोरेट चौक में रविवार की शाम को आकस्मिक चेकिंग में करीब 2000 नग कलर पाम्पलेट उड़नदस्ता दल द्वारा जब्त कर थाने के सुपुर्द किया गया। संबंधितों के पास वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं के कारण जब्ती की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही शहर के कई स्थानों पर अलग-अलग टीम गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे हैं।

मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण कल से

विस चुनाव के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर 17 एवं 18 अक्टूबर तथा 19 एवं 20 2023 को आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी संबंधित पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित होने कहा गया है। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण पूर्व उपस्थित होते हुए निर्धारित समय पर प्रशिक्षण प्रारंभ कराना व व्यवस्थित संचालन करने कहा है।

यह भी पढ़े: बीमा की राशि नहीं देना पड़ा भारी, 18 लाख सहित देना होगा ब्याज