8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mule account:म्युल अकाउंट से 27.83 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने 2 आरोपी को दबोचा

Mule account: जांजगीर पुलिस ने म्यूल अकाउंट से 27.83 लाख रुपए का लेन-देन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: म्यूल खाताधारकों पर पुलिस की कार्रवाई, 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

म्यूल खाताधारक 8 आरोपी गिरफ्तार (Photo Patrika)

Mule account: जांजगीर पुलिस ने म्यूल अकाउंट से 27.83 लाख रुपए का लेन-देन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

जांजगीर पुलिस को साईबर अपराध समन्वय केन्द्र के ‘समन्वय’ पोर्टल के माध्यम से म्यूल अकाउंट कि शिकायत मिली थी। जिसमें यूको बैंक जांजगीर नैला शाखा खाता धारक के द्वारा कुल स्थानांतरित रकम 27 लाख 83 हजार 702 रुपए का लेने देन हुआ है। बैंक खाता धारक के द्वारा अपने बैंक खाते का उपयोग कर उपयोग ऑनलाईन ठगी की रकम प्राप्त करने प्रयोग करने व अवैध लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग में लिया जाना तथा उपरोक्त खाता धारक द्वारा यह जानते हुए कि उक्त रकम छल से प्राप्त की गई रकम है।

यह भी पढ़े: सरकारी दफ्तरों में टाइम की टाइट! 15 जून से नया सिस्टम लागू, लेट हुए तो सैलरी गई....

खाता में साईबर फ्रॉड का पैसा एक से अधिक बार जमा हुआ है। जो उक्त खाता धारक के द्वारा साईबर फ्रॉड कर अवैध रकम अर्जित करना पाए जाने से खाता धारक के विरुध्द धारा 318-4 3, 5, बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त खाता रवि कुमार खूंटे, धनेश्वर प्रसाद साहू के नाम से होना पाया गया।

आरोपी खाता धारक धनेश्वर साहू निवासी वार्ड नंबर 5 भड़िया पारा सरखों एवं रवि कुमार खूंटे उर्फ पंण्डा निवासी वार्ड नंबर 2 हरदी पारा बजरंग बली मंदिर के पीछे मेंहदी को पुलिस हिरासत में लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी का योगदान रहा।