2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

36 दिन बाद भी हमलावरों का नहीं लगा सुराग, परिजनों ने किया चांपा थाने का घेराव

चांपा थानेदार पर उदासीनता का आरोप

2 min read
Google source verification
janjgir champa industries,jangir champa news in hindi,crime in janjgir police,

चांपा थानेदार पर उदासीनता का आरोप

जांजगीर-चांपा. धोबी समाज के संभाग अध्यक्ष के हमलावरों का ३६ दिन बाद भी सुराग नहीं लगने से नाराज समाज के लोगों ने बुधवार को चांपा थानेदार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। आक्रोशित लोगों ने चांपा थानेदार पर जमकर भड़ास निकाली।

उन्होंने इस मामले का सुराग नहीं लगने की स्थिति में एसपी कार्यालय का घेराव करने की बात कही है। गौरतलब है कि धोबी समाज के संभाग अध्यक्ष रामसेवक बरेठ १३ मार्च को अपने गृह ग्राम सुखरी कला बघौदा बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिए थे। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Read more : जांजगीर के नए कलेक्टर बंसोड़ ने संभाली जिले की कमान, अफसरों को बैठक में कहा मैदानी स्तर पर योजनाओं का क्रियांवयन होगी प्राथमिकता

छह मार्च को ग्रामीणों व समाज के सैकड़ो लोगों ने पुलिस को ज्ञापन दिया था कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ११ अप्रैल को चांपा थाने का घेराव किया जाएगा। तय समय में भी पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। जिसके चलते जिले भर के धोबी समाज के लोग बुधवार को एकजुट हुए और चांपा थाने का घेराव कर दिया। समाज के लोगों ने पुलिस को बताया कि यदि सात दिन के भीतर पुलिस समाज के अध्यक्ष रामसेवक के हमलावरों को ढूंढ नहीं पाई तो समाज के लोग प्रदेश स्तर पर आंदोलन को मजबूर होंगे।

जिसकी सभी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान समाज के सैकड़ो लोग चांपा थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। थाना प्रभारी हाय -हाय पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए। पुलिस आंदोलनकारियों को समझाईश देते रहे, लेकिन समाज के सैकड़ो लोग लगातार एक घंटे तक नारेबाजी करते रहे।

बड़ी मुश्किल से थानेदार ने समाज के लोगों को समझाईश दी और उन्हें मनाकर वापस लौटाया। इस दौरान समाज के लोग प्यारेलाल कर्ष, सहस राम कर्ष, दीपक बरेठ सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।