
आसपास के लोगों को महामारी की आशंका
जांजगीर-चांपा. 22 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जांजगीर पुलिस लाइन में आम सभा हुई थी। उनकी सभा के बाद मैदान सहित खोखरा रोड में जो गंदगी हुई है वह आसपास के लोगों के लिए जान के दुश्मन बन गया है।
दरअसल लाखों की भीड़ ने जो कचरा यहां फैलाया है वह कचरा जस का तस डंप है। इसके लिए न तो नगरपालिका ने ध्यान दी है और न ही पुलिस लाइन वाले इस दिशा में कोई प्रयास किया है। अलबत्ता इस क्षेत्र में रहने वाले पुलिस लाइन, जेल, कालेज, हाईस्कूल के लोग अच्छे खासे परेशान हैं।
गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए लाखों की भीड़ जुटाई गई थी। भीड़ के दौरान लोगों ने पानी पाउच, डिस्पोजल, थाली का प्लेट, कुरकुरे, बिस्किट के रेपर सहित जो भी कचरा फेंका था वह छह दिन बाद भी जस का तस मैदान में पड़ा हुआ है। खाने पीने की गंदगी अभी मैदान में फैली हुई है।
पूरे क्षेत्र में दुर्गंध व गंदगी के चलते पुलिस लाइन के सैकड़ो कर्मचारी बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि कार्यक्रम के पहले उन्हें खुशी थी कि प्रधानमंत्री के आने के पहले खोखरा भांठा स्वर्ग का रूप ले रहा है। सड़कें चकाचक की जा रही है, साफ सफाई किया जा रहा है, लेकिन उनका उडऩखटोला उड़ते ही यहां जो गंदगी फैली है वह अब तक बरकरार है। छह दिन बाद भी स्वच्छता अभियान की टीम इस ओर नजरें इनायत नहीं की है।
कल तक मोदी के आने के पहले स्वाच्छता का नारा लग रहा था वह नारे लगाने वाली वेन भी इस रूट से नहीं गुजर रही है। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि खोखरा रोड में पुलिस लाइन, जेल, होमगाडर््स, मॉडल स्कूल, श्रम कार्यालय मंडी, टीसीएल कालेज सहित दर्जनों दफ्तर है। जहां सैकड़ो कर्मचारी काम करते हैं। उन्हें गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
अब तक नहीं उठे टेंट के सामान महामारी का सता रहा डर
पुलिस लाइन के लोग गंदगी की वजह से बीमार पड़ रहे हैं। पहले तो मोदी के आगमन को लेकर धूल भरी सड़कों में पानी की तराई कर चकाचक किया गया, लेकिन उनके जाने के बाद सड़कों में जो धूल उड़ रही है वह दुगुनी हो चुकी है। क्योंकि इस रूट में उनके जाते ही काम भी बंद हो गया। पुलिस लाइन का एएसआई ने बताया कि बीते चार-पांच दिन से इस रूट में गंदगी की वजह से उनका पूरा परिवार बीमार है। गंदगी के कारण स्वाइन फ्लू, डेंगू की दस्तक का डर सता रहा है। क्योंकि मैदान सहित आसपास के इलाके में गंदगी का आलम है।
-मोदी की सभा के बाद पुलिस लाइन क्षेत्र में जो गंदगी हुई है उसे ठीक करने के लिए कर्मचारी भेजा जाएगा। अब तक शिकायत नहीं मिली थी। इस कारण सफाईकर्मी वहां तक नहीं पहुंच पाए थे।
-सुशील चंद शर्मा, सीएमओ नपा जांजगीर नैला
Published on:
27 Sept 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
