
छात्र के सिर पर गिरा छत का प्लास्टर
Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा। शासकीय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर में उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा के दौरान छत का प्लास्टर छात्र के सिर पर आ गिरा और सिर फट गया। तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां (CG Hindi News) घायल छात्र के सिर पर पांच टांके लगाने पड़े।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कॉलेज में एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हो रही थी। इस दौरान कॉलेज के कक्ष क्रमांक 1 में परीक्षा दे रहे सक्ती जिले के ग्राम अण्डा निवासी छात्र सूरज कुमार चंद्रा के सिर पर अचानक छत का प्लास्टकर टूटकर आ गिरा।
छात्र को तत्काल 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन भी सकते में आ गया। प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य समेत कई प्राध्यापक अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में प्राचार्य अंबिका प्रसाद वर्मा ने बताया कि कॉलेज भवन (Janjgir champa News) जर्जर हो चुका है। घायल छात्र की हालत में अब सुधार है।
Published on:
26 Aug 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
