
पुलिस ने महिला के गले से चेन लूट कर भागे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा. हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम नरियरा में सब्जी बेचने जा रही महिला के गले से तीन युवकों ने सोने की चेन लूटकर भाग निकले। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले युवकों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। घटना शनिवार की शाम की है। हसौद पुलिस के मुताबिक मिरौनी निवासी कुशी बाई साहू पति गंगाधर (60) शनिवार की रात हसौद थाना पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर से नरियरा सब्जी बाजार सब्जी बेचने जा रही थी। वह नरियरा के बाजार के पास पहुंची थी तभी बाइक में सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे और नरियरा जाने का रास्ता पूछा। तब महिला ने बताया कि यही नरियरा गांव है।
महिला रास्ता बता ही रही थी तभी युवकों ने महिला के गले से सोने का चेन छीनकर मिरौनी की ओर भाग निकले। इस दौरान कुछ युवक मिरौनी की ओर से आ रहे थे तभी उन्हे महिला ने लूट की जानकारी दी। बाइक सवार युवकों ने लुटेरों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिए। इधर महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चूड़ामणी दिनकर पिता संगीतराम (27) ओमप्रकाश महिलांगे पिता नारायण (24) एवं घासीदास पिता धजाराम दिनकर (22) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी फगुरम चौकी क्षेत्र के ग्राम सारसकेला गांव के हैं। पुलिस ने लूट किए गए 8 ग्राम के सोने की चेन जिसकी कीमत 22 हजार रुपए है उसे बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
Published on:
07 Oct 2018 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
