
सावधान! 25 अक्टूबर तक सुबह आठ बजे से पूर्व कर लें बिजली से जुड़े सारे काम, वरना इंतजार में कट जाएगा पूरा दिन, जानें क्या कर रहा विद्युत विभाग
जांजगीर-चांपा. विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इन दिनों पूरे एक माह तक दिवाली पूर्व मेंटेनेंस के लिए नौ-नौ घंटे के लिए बिजली गुल की जाएगी। यह अभियान 4 अक्टूबर से शुरू हुआ है जो 25 अक्टूबर तक निरंतर चलेगी। यदि आप बिजली से जुड़े काम करना चाह रहे हैं तो सुबह आठ बजे से पूर्व कर लें या फिर आपको बिजली शाम पांच बजे उपलब्ध हो पाएगी। शुक्रवार को शहर के आईबी रेस्ट हाउस, बड़ी नहर, नहरिया बाबा मंदिर रोड, वार्ड नंबर आठ, वार्ड नंबर 18, रमन नगर और विवेकानंद मार्ग मोहल्ले में मेंटेनेंस किया गया। इस दौरान सुबह 8 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली गुल रही। लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ा।
जिला मुख्यालय के लोगों के लिए अक्टूबर माह परेशानियों से भरा रहेगा। क्योंकि विद्युत वितरण कंपनी पूरे माह भर विद्युत कटौती कर दिवाली पूर्व मेंटेनेंस का काम करना शुरू कर दी है। इस दौरान सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली गुल की जा रही है। विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों व ठेकाकर्मी के द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में विद्युत पोल के निचले हिस्से में पनप रहे पेड़ की डंगालियों को काटा जा रहा है। वहीं ट्रांसफार्मरों से जुड़े पुराने विद्युत उपकरणों को ठीक किया जा रहा। जहां-जहां पर विद्युत पोल में कमजोर वायर हैं उसे ठीक किया जा रहा है।
शुक्रवार को शहर के आईबी रेस्ट हाउस के आसपास विद्युत पोल को ठीक किया गया, बड़ी नहर, नहरिया बाबा मंदिर रोड, वार्ड नंबर आठ, वार्ड नंबर 18, रमन नगर और विवेकानंद मार्ग मोहल्ले में विद्युत पोल के करीब पेड़ पौधे को काटे गए। वहीं अन्य कई तरह के मेंटेनेंस किया गया। इस दौरान सुबह 8 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली गुल रही। लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ा।
दफ्तर में काम काज ठप
आधे शहर में सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली गुल होने से शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह जिनके घरों में बोर से पानी नहीं भर पाए थे तो वे शाम तक परेशान रहे। बिजली नहीं होने से दफ्तरों में काम काज नहीं हो सका। कर्मचारी दफ्तर में गप्पे मारते नजर आए। सबसे अधिक विवेकानंद मार्ग के दफ्तरों में काम प्रभावित हुआ। क्योंकि इस क्षेत्र में डीईओ, आबकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी, एसडीएम कार्यालय बैंक सहित अन्य दफ्तर संचालित है। इन दफ्तरों में विद्युत नहीं होने से काम काज नहीं हो सका।
कब कहा रहेंगे बिजली गुल
- 6 अक्टूबर. कुबेर पाराए अग्रसेन चौकए स्टेशन रोडए गायत्री मंदिरए बजरंगी पाराए गौसाला
- 7 अक्टूबर . एसपी आफिसए कलेक्टोरेट आफिसए वसुंधरा गार्डन इलाका
- 8 लिंक रोडए शारदा चौकए अकलतरा रोडए नेताजी चौक तहसील चौ
- 9 बनारी फीडरए शारदा चौकए गिन्नी पेट्रोल पंपए वीआईपी फीडर
- 10 अक्टूबर 33 केवी नैला जांजगीर
- 11 अक्टूबर 33 केवी हनुमान धारा
- 12 अक्टूबर सरखों, सिवनी, फीडर, खोखसा, पहरिया फीडर
- 13 अक्टूबर पीआईएल फीडर
- 15 अक्टूबर नैला भाठापारा
- 20अक्टूबर शारदा चौक
- 21 अक्टूबर दिप्ती विहार कालोनी कलेक्टोरेट बायपास
- 22अक्टूबर जिला अस्पताल, केवीके, केंद्रीय विद्यालय
- 23 अक्टूबर हसदेव विहार कालोनी
- 25 अक्टूबर सब स्टेशन केरा रोड
Updated on:
05 Oct 2018 06:51 pm
Published on:
05 Oct 2018 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
