
बिर्रा में जमीन विवाद को लेकर बलवा, 14 लोगों ने मिलकर एक को पीटा
जांजगीर-चांपा. बिर्रा के बस स्टैंड के पास जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के १४ लोगों ने एक मोबाइल दुकान संचालक की जमकर पिटाई कर दिया। मारपीट से युवक को गंभीर चोटें आई है। फिलहाल मामले की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता लक्ष्मी प्रसाद कश्यप पिता रामलखन का कहना है कि शिशु मंदिर बिर्रा के पास वह २०-२५ सालों से पट्टे की जमीन पर दुकान बनाकर मोबाइल शॉप संचालित करता है।
30 सितंबर की शाम गांव के ही जगदीश बंजारे, महेंद्र पाल बंजारे, प्रहलाद बंजारे सहित उनके १४ साथी लक्ष्मी प्रसाद की दुकान के पास पहुंचे और उसकी पिटाई शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने उसकी दुकान को तोड़कर अपना घर बनाने के लिए अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिए। इस दौरान लक्ष्मी प्रसाद अपनी जान बचाने के लिए डायल ११२ को कॉल किया। जब वेन नहीं पहुंची तब वह वहां से भाग निकला।
लक्ष्मी प्रसाद का कहना है यदि वह वहां से नहीं भागता तो लोग उसे जान समेत मार देते। लक्ष्मी प्रसाद ने घटना की रिपोर्ट बिर्रा थाने में दर्ज कराई है। बिर्रा पुलिस चार दिन बाद भी जब पीडि़तों की सहायता के लिए नहीं पहुंची तब पीडि़त फिर थाना पहुंच गए, लेकिन पुलिस पीडि़तों को केवल आश्वासन देती रही। पीडि़त लक्ष्मी प्रसाद का कहना है कि यदि पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करेगी तब उसके जान को खतरा हो सकता है।
जमीन बनी विवाद की असली वजह
लक्ष्मी प्रसाद को शासन ने ढाई डिसमिल जमीन का पट्टा दिया है। उसी में वह मोबाइल दुकान संचालित करता है। वहीं जगदीश बंजारे वह उसके परिवार की जमीन है। जहां वे मकान बना रहे हैं। इसी पर हुए विवाद से यह स्थिति पनपी।
-जमीन संबंधित विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है। दोनों पक्ष के लोगों से जमीन संबंधित कागजात पेश करने कहा गया है। मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाएगा- कार्तिकचंद गाइन, टीआई बिर्रा
Published on:
05 Oct 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
