
दो बाइक चालक ने एक युवक का पीछा करते हुए पकड़ा, अपने आप को बताया क्राइम ब्रांच का अफसर और लूट लिए इतने हजार
जांजगीर-चांपा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में शनिवार की रात हुई लूट की वारदात की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अरोपी अभी भी फरार हैं। जिसकी खोज की जा रही है। पुलिस के मुताबिक सेमरा निवासी रविंद्र लाल कश्यप शनिवार की शाम अपने बहनोई कृष्ण कुमार कश्यप के साथ बाइक से ससुराल कुटरा जा रहा था। घरेलू खर्च के लिए वह १० हजार रुपए लेकर ससुराल से वापस लौट रहा था। ग्राम धनेली के पास पहुंचा था। इस बीच नहर के पास तीन लड़के दो बाइक में सड़क पर खड़े थे। इन्हें देखकर रविंद्र अपनी बाइक की स्पीड तेज कर दी। दोनों बाइक चालक रविंद्र का पीछा करते हुए महंत के पास रोक लिए।
उन्होंने अपने आप को क्राइम ब्रांच वाले बताकर गाली गलौज किए और रविंद्र के पाकेट में रखे १० हजार लूट ली। इतना ही नहीं उसके साथी के गले में पहले सोने का लाकेट भी लूटकर भाग निकले। रविंद्र ने मामले की रिपोर्ट नवागढ़ थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लुटेरों की तलाश की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि धनेली निवासी अनिल उर्फ चुन्नू राठौर की गतिविधि संदिग्ध है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तब वह अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से लूट की रकम में से दो हजार रुपए जब्त कर लिया है। लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर ली गई है। लूट में संलिप्त दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अनिल उर्फ चुन्नू राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
Published on:
08 Oct 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
