17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा का समापन : बस्तर जोन को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब

डॉजबाल बालक 17 वर्ष के फाइनल मुकाबले में मेजबान जांजगीर जोन जगह बनाने में कामयाब तो रहा लेकिन कबीरधाम के हाथों परास्त होकर उसे उपविजेता पर संतोष करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा का समापन : बस्तर जोन को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब

राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा का समापन : बस्तर जोन को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब

जांजगीर-चांपा. जिले में हुई 18 वीं राज्य स्तरीय शोलय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर जोन के खिलाडिय़ों ने बाजी मार ली। रविवार की सुबह 11 बजे हाईस्कूल मैदान में एक सादे समारोह में कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने विजयी खिलाडिय़ों को शील्ड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। बस्तर की टीम ने डॉजबॉल तथा हैंडबॉल में अपना दबदबा बनाए रखा।

डॉजबाल बालक 19 वर्ष में बस्तर ने कबीरधाम को हराकर विजेता रही। तीसरे स्थान पर कोंडागांव की टीम रही। बालिका 19 वर्ष में भी जशपुर को हराकर बस्तर विजेता रही। रायपुर जोन तीसरी स्थान पर रही। डॉजबाल बालक 17 वर्ष के फाइनल मुकाबले में मेजबान जांजगीर जोन जगह बनाने में कामयाब तो रहा लेकिन कबीरधाम के हाथों परास्त होकर उसे उपविजेता पर संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर बस्तर जोन रही।

Read More : छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत, 22 घायल

डॉजबाल बालिका 17 वर्ष में बस्तर ने कोरिया को हराकर फाइनल मैच जीत दर्ज कर ली। रायपुर जोन को तीसरा स्थान मिला। कबड्डी में बिलासपुर जोन का दबदबा रहा। बालक व बालिका 14 वर्ष वर्ग में क्रमशरू बस्तर व दुर्ग को हराकर बिलासपुर के खिलाड़ी टॉप पर रहे। बालक वर्ग में रायपुर तथा बालिका वर्ग में जशपुर तीसरे स्थान पर रहा।

हैंडबाल बालक 19 वर्ष वर्ग में रायपुर ने दुर्ग को फाइनल मुकाबले में हराया। सरगुजा तीसरे स्थान पर रही। बालिका 19 वर्ष वर्ग में बस्तर ने सरगुजा को हराया। जशपुर को तीसरा स्थान मिला। समापन अवसर पर कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने हाईस्कूल मैदान में खिलाडिय़ों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डीईओ डीके कौशिक, बलौदा ब्लाक के एबीईओ अर्जुन सिंह क्षत्रीय, जिला खेल अधिकारी एनपी गोपाल सहित दर्जनों खेल अधिकारी, कोच व टीम मैनेजर उपस्थित थे।