24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महुआ शराब खपाने के फिराक में था युवक, पुलिस की दबिश में पकड़ाया

- दो युवकों से 72 लीटर महुआ शराब जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
महुआ शराब खपाने के फिराक में था युवक, पुलिस की दबिश में पकड़ाया

महुआ शराब खपाने के फिराक में था युवक, पुलिस की दबिश में पकड़ाया

जांजगीर-चांपा. बाराद्वार पुलिस ने चुनाव व दीपावली त्योहार के मद्देनजर सघन जांच पड़ताल करते हुए दो लोगों से महुआ शराब जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बाराद्वार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भटगांव बलौदाबाजार निवासी हरिराम बंजारे अपनी बाइक में कच्ची महुआ शराब खपाने के लिए क्षेत्र में सक्रिय है। उसके पास बड़ी मात्रा में महुआ शराब है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जैजैपुर बाराद्वार चौक पर घेराबंदी कर हरि को पकड़ लिया। आरोपी के पास एक जेरीकेन में 45 लीटर महुआ शराब रखा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसी तरह सकरेली निवासी रमेश कुमार सतनामी पिता बहेलिया के पास भी बड़ी मात्रा में महुआ शराब मिलने की सूचना पर पुलिस ने रमेश के ठिकाने में दबिश दी। रमेश काले रंग के जरीकेन में 28 लीटर महुआ शराब रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। उक्त कार्रवाई में बाराद्वार थाना प्रभारी राजकुमार लहरे एवं उनकी टीम का योगदान था।

Read More : रात नौ बजे इस सड़क पर खड़ी थी मौत, बाइक चालक को ले गया अपने साथ

चुनाव के लिए खपाने की चल रही तैयारी
आने वाले 13 दिन बाद विधानसभा चुनाव है। प्रत्याशियों को देशी शराब भट्ठी से शराब तो मिल नहीं रही, अब प्रत्याशी उनके कार्यकर्ता महुआ शराब तस्करों को अपने शिकंजे में ले रहे हैं और उनसे थोक में सौदा कर रहे हैं। इस महुआ शराब को मतदाताओं को रिझाने के काम जाएगा। शराब खपाने के फेर में तस्कर पुलिस के शिकंजे में आ रहे हैं। बीते दो माह के भीतर पुलिस ने तकरीबन दो सौ लोगों को पकड़ा है।