27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस उम्मीदवारों ने अपना नाम लिया वापस, चुनावी दंगल में अब 88 प्रत्याशी

- नाम वापसी वाले सभी प्रत्याशी निर्दलीय

2 min read
Google source verification
दस उम्मीदवारों ने अपना नाम लिया वापस, चुनावी दंगल में अब 88 प्रत्याशी

दस उम्मीदवारों ने अपना नाम लिया वापस, चुनावी दंगल में अब 88 प्रत्याशी

जांजगीर-चांपा. जिले के ६ विधानसभा सीट पर स्क्रूटनी के बाद नाम वापसी की कवायद भी पूरी हो गई है। जिसमें १० उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं। ऐसे में, ९८ उम्मीदवारों में से अब ८८ प्रत्याशी ही चुनावी दंगल में हैं। हलांकि नाम वापसी को लेकर कई तरह की कयास लगाए जा रहे थे, पर सिर्फ निर्दलीय प्रत्याशी ही नाम वापसी की सूची में हैं। राजनीतिक दलों से जुड़े किसी भी प्रत्याशी इस सूची में नहीं हैं।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नाप वापसी के रुप में एक और कवायद सोमवार को पूरी हो गई है। जिसमें दोपहर बार यह रिजल्ट छन कर सामने आया कि जिले के ६ विधानसभा सीट से ९८ उम्मीदरवारों में १० प्रत्याशियों ने चुनाव नहीं लडऩे का मन बनाते हुए अपने नाम वापस ले लिए हैं। जिसकी पुष्टि जिला कार्यालय से जारी रिपोर्ट में भी की गई है। जिन १० प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। वो किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखते हैं। नाम वापसी वाले सभी प्रत्याशी निर्दलीय हैं। जिसमें अकलतरा से एक, जांजगीर चांपा से २, चंद्रपुर से २, जैजैपुर से एक व पामगढ़ से २ उम्ममीदवार का नाम शामिल है। ऐसे में, अब ६ विधानसभा के ८८ प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला होगी।

Read More : लक्ष्मी जब घर आती है तो कांग्रेस का हाथ पकड़ कर नहीं आती, लक्ष्मी आती है तो कमल पर बैठकर आती है... इरानी ने और क्या कहा, पढि़ए पूरी खबर...

सक्ती विधानसभा
इसी तरह विधानसभा सक्ती से कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से कामरेड अनिल शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से गौतम राठौर, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से चरणदास महंत, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से , मेघाराम साहू, और भारतीय जनता पार्टी से मेघाराम साहू, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से कलेश्वर सिंह सिदार उर्फ कलेश्वर सिंह मरावी , किसान मजदूर संघर्ष पार्टी से रामनारायण राठौर, आम आदमी पार्टी से विजय कुमार मौर्य, शिवसेना से सूर्यकांत राठौर और निर्दलीय प्रत्याशी खोमराम जांगड़े (चुनाव चिन्ह एयर कंडिशनर), नटवर लाल गोड़ (चुनाव चिन्ह हारमोनियम़), प्रकाशकुमार उरांव (चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा़), सत्यनारायण पटेल (चुनाव चिन्ह स्लेट़), और सूरज कुमार यादव (चुनाव चिन्ह छाता) मैदान में हैं।

पामगढ़ विधानसभा
विधानसभा पामगढ़ से भारतीय जनता पार्टी से अम्बेश जांगड़े, बहुजन समाज पार्टी से इंदू बंजारे और इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से गोरेलाल बर्मन, शिवसेना से कमलेश कुमारी, आम आदमी पार्टी से चैतराम देव खटकर, नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट से दुजे उर्फ दुजराम कुर्रे, छत्तीसगढ़ स्वाभीमान मंच से नीता सायटोण्डे, जनता दल (यूनाईटेड) से नंदकुमार चौहान, इंडिया प्रजाबंधु पार्टी से बहोरिक मधुकर, समाजवादी पार्टी से मुकेश कुमार लहरे, अम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया से संतोष कुमार खूंटे, निर्दलीय महावीर जांगड़े (चुनाव चिन्ह एयर कंडिशनऱ), शिवशंकर राही (चुनाव चिन्ह ट्रेक्टर चलाता किसाऩ), संतराम तुर्के (चुनाव चिन्ह ऑलमारी़), निर्वाचन में अपन भाग्य आजमायेंगे।

इन्होंने अपना नाम लिया वापस
- अकलतरा - अरविंद कुमार पंकज
- जांजगीर- दिगंबर साहू, शिवानंद तिवारी
- चंद्रपुर- गोविंद राम अग्रवाल, हितेंद्र टंडन
- जैजैपुर फुलेश्वर चंद्रा
- सक्ती श्रवण सिंह सिदार, यशवंत साहू
- पामगढ़ लखनलाल सहिस, लीलाराम मिरी

बड़ी खबरें

View All

जांजगीर चंपा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग