
पान दुकान का संचालक गिरफ्तार, वजह ऐसी कि आप हो जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर...
जांजगीर-चांपा. बाराद्वार पुलिस ने ग्राम डेरागढ़ के एक पान दुकान संचालक के कब्जे से छह हजार रुपए का सट्टा जब्त किया है। सटोरिया क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से दांव लगवा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस उसकी दुकान में पहुंची और 5400 रुपए की पट्टी व 870 रुपए नगद रकम बरामद किया है।
जिले में जुआ के अलावा चोरी छिपे सट्टा का कारोबार चल रहा है। लोग अब हाईटेक हो चुके और मोबाइल के माध्यम से घर बैठे सट्टा खिलावा रहे हैं। कुछ इसी तरह के केस में बाराद्वार पुलिस ने एक सटोरिया को पकड़ा है। बाराद्वार थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डेरागढ़ बेल्हाडीह निवासी भूपेंद्र कुमार साहू पिता टेकराम की गांव में पान दुकान है और वह मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट में हजारों रुपए का सट्टे में दांव लगवा रहा है।
शनिवार की शाम पुलिस की टीम उसके ठिकाने में दबिश दी और भूपेंद्र कुमार साहू को सट्टे में दांव लगवाते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 5400 रुपए की पट्टी एवं 870 रुपए नगद रकम बरामद किया है। इसके अलावा उसके कब्जे से सट्टा-पट्टी का अंक लिखा कापी, डॉट पेन भी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Published on:
14 Oct 2018 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
