7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती के साथ बनाया संबंध, फिर अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में कर दिया वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crime Trends : युवती की अश्लील वीडियो व फोटो लेकर वाटसअप में वायरल करने वाला आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime.jpg

Case registered against MLA's son

Chhattisgarh Crime : युवती की अश्लील वीडियो व फोटो लेकर वाटसअप में वायरल करने वाला आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। चांपा पुलिस ने बताया कि थाने में एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी रंजन नायक से जान पहचान थी।

यह भी पढ़ें: कोयला खदानों में बढ़ रहे हादसे, सेफ्टी फंड में हो रही कटौती, अब तक इतनों की हो चुकी मौत

28 जुलाई की शाम को घर पर अकेली थी तभी आरोपी द्वारा घर आकर धमकी देते हुए जबरदस्ती दैहिक शोषण किया और फोटो-वीडियो बना लिया। किसी को बताओगी तो जान से मारने की धमकी देते हुए फोटो- वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता डर से नहीं बताती थी। आरोपी द्वारा पीड़िता को धमकी देते हुए पैसे की मांग करने लगा। नहीं देने पर आरोपी द्वारा वीडियो, फोटो को व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें: LPG उपभोक्ताओं की बढ़ने वाली है परेशानी, सब्सिडी के लिए तुरंत करना होगा ये काम नहीं तो...

जिसकी रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपी के विरुद्ध धारा 376-2 ढ 506, 509 ख कायम कर विवेचना में लिया। आरोपी रंजन नायक घटना घटित कर झारखंड तरफ फरार हो गया था। जिसको पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर दिनांक घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल को आरोपी से बरामद किया गया। प्रकरण में 67 आईटी एक्ट 201 भादवि जोड़ी गई है। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर सोमवार को उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया।