
जांजगीर-चांपा. जिला अधिवक्ता संघ के लिए गुरुवार देर रात तक हुए चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता व संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेश शर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गणेश गुजराल को 139 मतों के भारी अंतर से पराजित किया है। अनुभव बनाम युवा के बीच दिलचस्प मुकाबले में अनुभव को मिले जीत से बार रुम में व्याप्त अव्यवस्थाओं व समस्याओं के दूर होने की उम्मीद की जा रही है। ऐसा ही कुछ नवनिर्वाचित अध्यक्ष शर्मा का भी कहना है। उन्होंने वकीलों की सुरक्षा, सम्मान व सुविधाओं के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने की बात दोहराई है। साथ ही बार रुम के गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नई उंचाइयों तक ले जाने की बात कही।
उन्होंने इस जीत को युवाओं को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी सोच हमेशा से युवाओं के साथ रही है। निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए अधिवक्ता संघ के कल्याण को हमेशा ध्यान में रखने की बात कही। परिणाम जारी करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मुकाबले में नरेश शर्मा को 260 मत व गणेश गुजराल को 121 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष के लिए सुखनंदन राठौर व विजयलक्ष्मी सोनी चुनी गई।
सचिव पद पर भी मुकेश पांडेय ने 108 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर दीपक राठौर, सह सचिव पद पर सूरज गोस्वामी निर्वाचित हुए। सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव पद पर सनत पटेल जीते। कार्यकारणी सदस्य बतौर रविजा सिंह, गणेश शर्मा,, कुलेश्वर सिंह, मन्नूलाल श्रीकांत, राजेश यादव, चैतराम कश्यप चुने गए।
विशेष उत्साह
चुनाव परिणाम को लेकर अधिवक्ताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा था। वोटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले से ही चुनावी माहौल देखा जा रहा था। पद के दावेदारों ने वकीलों से संपर्क बढ़ा दिया था और अपनी जीत के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। चुनाव के परिणाम आने के बाद अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की।
Published on:
29 Dec 2017 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
