
जांजगीर-चांपा. पत्रिका डॉट कॉम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे कार्यक्रम में शुक्रवार को पत्रिका कार्यालय में अकलतरा क्षेत्र के सक्रिय जनप्रतिनिधि व बसपा के जिला प्रभारी डॉ. विनोद शर्मा मेहमान के रूप में पहुंचे। उन्होंने अकलतरा क्षेत्र की समस्याओं और शासन की योजनाओं का लाभ वहां की जनता को मिल रहा या नहीं इस विषय पर बात रखी और सही लाभ कैसे दिया जाए इसके बारे में भी बताया।
डॉ. शर्मा ने बताया कि अकलतरा क्षेत्र में सबसे अधिक समस्या वायु और ध्वनि प्रदूषण की है। यहां अमानक तरीके से चल रही कोलवाशरी रात-दिन वायु प्रदूषण करते हैं। यहां मानक का बिलकुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे ध्वनि प्रदूषण भी हो रहा है। कोलवाशरी को यदि सही मानक से चलाया जाए और उनका परिवहन भी सही तरीके से हो तो प्रदूषण की समस्या पर काफी हद तक निजात पाई जा सकती है।
यहां हैवी वाहन बिना तिरपाल ढके कोयले का परिवहन करते हैं। इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और इसमें लोगों व मवेशियों की जान जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति दृष्टि से भी अपनी बात रखी और बताया कि क्षेत्र में जनप्रतिनिधि अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़कर जनता की सेवा करने की कसम खाकर आते हैं, लेकिन जीत के बाद वह सभी वादे भूल जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए शर्मा का मानना है यदि जनता जनप्रतिनिधि पर विश्वास जताती है तो उन्हें भी जनता की भावनाओं और विश्वास का पूरा ध्यान रखना चाहिए और जन समस्या से जुड़े मुद्दों को उठाते रहना चाहिए।
शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
डॉ. शर्मा ने बताया कि शासन करोड़ों अरबों रुपए खर्च करके पूरे राज्य में अलग-अलग योजनाएं चला रही है, अकलतरा क्षेत्र इस योजनाओं के लाभ से पूरी तरह अछूता है। जनता को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जनप्रतिनिधित चाहे सत्ता को हो या न हो उसे जनता ने चुना है तो उसे जनता के हित की लड़ाई लडऩा चाहिए और जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करना चाहिए, लेकिन अकलतरा क्षेत्र में ऐसा बिलकुल नहीं हो रहा है।
Published on:
13 Apr 2018 02:47 pm

बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
