
कुरियारी सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप, एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा करेंगे जांच टीम का गठन
जांजगीर-चांपा. नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत कुरियारी के सरपंच मंजू कश्यप पर उपसरपंच ने अपने आश्रित ग्राम तेंदुआ में कागजों में नाली निर्माण, शौचालय की राशि हितग्राहियों को नहीं देने सहित कई तरह के आरोप उस पर लगाए गए थे। इस मामले में एसडीएम ने जांच टीम गठित करने की बात कही है। एसडीएम अजय उरांव ने कहा है कि मामले की शिकायत मिली है। जिसमें बहुत जल्द जांच टीम गठित कर जांच कराएंगे और आरोप सिद्ध पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत कुरियारी में सरपंच की मनमानी को लेकर ग्रामीण अच्छे खासे परेशान हैं। गांव में बीते चार सालों से विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी जा सकी है। विकास के नाम पर सरकार से राशि का आहरण किया जा रहा है और केवल कागजों में विकास हो रहा है। कुछ इसी तरह की परेशानियों से जूझ रहे ग्रामीणों ने नाली निर्माण को लेकर हुई भ्रष्टाचार की शिकायत एसडीएम जांजगीर से की थी। अपनी शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि सरपंच मंजु कश्यप एवं सचिव संतोष कश्यप से मिलकर गांव तेंदुआ में नाली निर्माण के लिए एक लाख 30 हजार रुपए आहरण किया है।
इसके अलावा शासकीय भवन के मरम्मत एवं पुताई के लिए राशि आहरण करने का आरोप लग रहा है। इतना ही नहीं गांव में अन्य कई निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत एसडीएम से करने के बाद एसडीएम ने गंभीरता से लिया है और मामले में बहुत जल्द जांच टीम गठित करते हुए जांच में सही पाए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 40 की कार्रवाई की बात कही है।
शौचालय निर्माण की अब तक नहीं दी राशि
गांव में शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके लिए सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत राशि भी जारी कर दी है, लेकिन सरपंच उक्त राशि को हितग्राहियों को जारी करने के बजाए अपने ही खाते में जमा रखा है। सरपंच का कहना है कि अभी 80 फीसदी राशि मिली है। जब पूरी राशि मिल जाएगी तब हितग्राहियों को वितरण किया जाएगा। जबकि नियम के मुताबिक जितनी राशि जारी की जा चुकी है उसे हितग्राहियों को वितरण करना है। शेष राशि जब आएगी तब हितग्राहियों को दूसरी किस्त जारी किया जा सकता है।
-कुरियारी सरपंच के खिलाफ कई शिकायतें मिली है, जिसमें जांच टीम गठित किया जाएगा। जांच में सही पाए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी- अजय उरांव, एसडीएम जांजगीर
Published on:
29 Oct 2018 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
