CG Congress: छत्तीसगढ़ की राजनीति में कांग्रेस एक बार फिर सुर्खियों में है। पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में विधायक को कथित तौर पर रेत माफिया से पैसों की डील करते सुना जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, बातचीत में अफसरों को सेट करने और मासिक रकम तय करने तक की बातें सुनाई दे रही हैं। कथित ऑडियो में विधायक कह रही हैं- “2 लाख कलेक्टर को, 2 लाख SDM को और 5 लाख मेरा… तभी काम करने देंगे।” इस तरह कुल 10 लाख रुपए की मांग की गई।
कथित संवाद में विधायक और रोशन नामक व्यक्ति के बीच रेत खनन से जुड़े सौदे और रकम पर सहमति बनती सुनाई देती है। इसमें राघवेंद्र नाम के एक अन्य व्यक्ति को एक लाख रुपये देने की बात भी कही गई। हालांकि इस ऑडियो की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न ही विधायक शेषराज हरबंश या प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने आया है। पत्रिका भी इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।