
फर्जी केसीसी चेक जारी कर किसानों के खाते से निकाली रकम, इसके बाद भी प्रबंधक कुर्सी पर तैनात
जांजगीर-चांपा. बलौदा विकासखंड के खिसोरा सहकारी बैंक में संस्था प्रबंधन विनोद आदिले ने फर्जी केसीसी चेक जारी कर किसानों के खाते से रकम निकाल लिया, इस मामले की शिकायत जब अध्यक्ष ने की तो आदिले ने जांच अधिकारी से मिलीभगत कर जांच की फाइल को ही दबवा दिया और उसका दावा है कि जांच में कुछ नहीं होने वाला उसे क्लीन चिट मिलेगी। जब इस बारे में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित प्रधान कार्यालय बिलासपुर के सीईओ अभिषेक तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच के आदेश उन्होंने ही दिए थे। वह दो दिन के अंदर इस मामले में जांच रिपोर्ट लेंगे और दोषी पाए जाने से प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उनका कहना है कि जांच में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित खिसोरा पंजीयन क्रमांक 893 के अध्यक्ष सुनील साहू ने शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बलौदा को 31 मई 2018 को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि ग्राम कुरमा निवासी रामायण पिता सुखीराम और ग्राम बगडबरी निवासी रामनारायण पिता भगवानी के नाम से फर्जी केसीसी दीर्घ चेक जारी कर सेवा सहकारी समिति खिसोरा के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार आदिले ने रकम आहरित कर ली है।
अध्यक्ष ने चेक क्रमांक 008806 में जो अध्यक्ष का सील और हस्ताक्षर है उसे फर्जी बताते हुए चेक वापस करने की भी मांग की है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित प्रधान कार्यालय बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अध्यक्ष ने मामले की जांच बलौदा शाखा में पदस्थ वर्यवेक्षक कलाराम कहरा सौंपी, लेकिन अभी तक जांच आगे नहीं बढ़ी।
चेक नंबर सहित हुई शिकायत
जांच अधिकारी कलाराम कहरा को दो मई 2018 को मामले में जांच करने के आदेश देते हुए प्रधान कार्यालय बिलासपुर के अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि खिसोरा समिति के प्रबंधक के ऊपर केसीसी चेक क्रमांक 008806 को फर्जी तरीके से जारी कर 65000 और 1.40 लाख रुपए निकाले का आरोप लगा है। इस मामले की जांच रिपोर्ट तीन दिन के भीतर जमा करने के आदेश दिए गए थे, तीन दिन की जगह तीन महीने बीत जाने के बाद भी जांच पूरी न होना जांच अधिकारी की मंशा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
इस मामले में मैंने जांच के आदेश दिए थे। जांच का क्या हुआ इस बारे में जांच अधिकारी से पूछा जाएगा और जांच रिपोर्ट के आधार पर दो दिन के भीतर कार्रवाई की जाएगी- अभिषेक तिवारी, सीईओए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित प्रधान कार्यालय बिलासपुर
Published on:
06 Aug 2018 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
