
आशीष तिवारी
Shivrinarayan Temple : शिवरीनारायण में वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने माता शबरी के झूठे बेर खाए थे। इसी कारण इस जगह का नाम शिवरीनारायण का नाम पड़ा। (ayodhya dham) 22 को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होना है। (ayodhya ram mnadir) इसके लिए स्पेशल बेर लेकर शबरी के धाम शिवरीनारायण से अयोध्या के लिए रथ रवाना हुआ।
इसे बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। (prabhu shree ram) प्राणप्रतिष्ठा के दिन रामलला को प्रसाद भोग लगाया जाएगा। इसके लिए शिवरीनारायण, सेमरा व दीपका से टीम अयोध्या के लिए रथ से बुधवार को रवाना हुई। टीम 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। (mata shabri) अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यहां भगवान राम का प्रसाद (भोग) शिवनरीनाराण के बेर से किया जाएगा। इसके लिए एक क्विंटल बेर लेकर विशेष रथ अयोध्या के लिए रवाना हो गया है। ये स्पेशल बेर शिवरीनारायण सहित आसपास के जंगलों में जुटाए गए हैं।
अयोध्या में भी बन रहा शबरीमाता का मंदिर
Mata Shabri Ber Bhog to Bhagwan Ram : बता दें कि अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर परिसर में कई और मंदिर बनाए गए हैं। इन देवी-देवताओं की मूर्तियां में एक मंदिर माता शबरी की भी है। अयोध्या से पहले छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण में शबरी माता मंदिर है, जिसके बारे कहा जाता है कि यह देश का पहला शबरी मंदिर है। अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राममंदिर में प्रभु श्रीरामलला विराजमान होंगे। वहां प्रभु के साथ उनकी भक्त माता शबरी का भी मंदिर बनाया जा रहा है। लेकिन ये प्रभु और माता शबरी के एक साथ दुनिया का दूसरा मंदिर होगा।
Published on:
18 Jan 2024 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
