23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल्वे फाटक से अंडरब्रिज तक बदहाल एप्रोच रोड की जल्द बदलेगी सूरत

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी विजय अग्रवाल द्वारा रेल्वे स्टेशन जांजगीर नैला का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा रेल्वे स्टेशन जांजगीर नैला के रेल्वे स्टेशन परिसर, रेल्वे फाटक तथा रेल्वे अंडरब्रिज का निरीक्षण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
रेल्वे फाटक से अंडरब्रिज तक बदहाल एप्रोच रोड की जल्द बदलेगी सूरत

रेल्वे फाटक से अंडरब्रिज तक बदहाल एप्रोच रोड की जल्द बदलेगी सूरत

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करने के साथ ही विकास कार्यों को गति देनेए आमजनता को शासन की विभिन्न योजनाओं सहित आधारभूत सुविधाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने तथा नगरीय और ग्रामीण व्यवस्थाओ को सुदृढ़ तथा सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर और एसपी द्वारा आज सुबह 8 बजे अचानक जिला मुख्यालय के रेल्वे स्टेशन जांजगीर नैला पहुंचकर अंडरब्रिज तथा अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए रेल्वे अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं में विस्तार दिए जाने के निर्देश दिए गए है।
नैला फाटक में ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में बनाए प्लान
रेल्वे स्टेशन जांजगीर नैला से लगे हुए रेल्वे फाटक मे ंआमजनों को घंटों फंसे रहने की समस्या से निजात दिलाने के लिए कलेक्टर ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए कार्य करने तथा वैकल्पिक सुविधा के रूप में त्वरित गति से पूर्वनिर्मित अंडरब्रिज को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेल्वे फाटक से अंडरब्रिज तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अप्रोच रोड का मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंडरब्रिज में आए दिन पानी भरे रहने की समस्या का पूर्णत: समाधान करने और रात के समय में अंडरब्रिज में अंधेरे की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्काल लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर को रेल्वे भूमि से लगे हुए शासकीय भूमि का निरीक्षण करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे आमजन की सुविधा अनुरूप विकास कार्य किया जा सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कमलेश नंदिनी साहू, सीएमओ जांजगीर नैला चंदन शर्मा सहित पुलिस, रेल्वे, लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।