बहेराडीह के ग्रामीणों ने दी चेतावनी, वोट उसी को देंगे, जो हमारी मांगों को पूरा करेगा
जांजगीर चंपाPublished: Oct 14, 2023 03:02:23 pm
Janjgir Champa News: जिले में बहेराडीह एक ऐसा गांव है। जहां के ग्रामीणों ने इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में यह निर्णय लिया है...


बहेराडीह के ग्रामीणों ने दी चेतावनी
बहेराडीह। Chhattisgarh News: जिले में बहेराडीह एक ऐसा गांव है। जहां के ग्रामीणों ने इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में यह निर्णय लिया है कि जो विधायक पट्टे की शासकीय कृषि भूमि में तथा रिहायशी इलाके में सालों से नियम विरुद्ध संचालित होने वाले उद्योगों के धूल से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेगा।