scriptBaheradih villagers warned to vote Janjgir Champa News | बहेराडीह के ग्रामीणों ने दी चेतावनी, वोट उसी को देंगे, जो हमारी मांगों को पूरा करेगा | Patrika News

बहेराडीह के ग्रामीणों ने दी चेतावनी, वोट उसी को देंगे, जो हमारी मांगों को पूरा करेगा

locationजांजगीर चंपाPublished: Oct 14, 2023 03:02:23 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Janjgir Champa News: जिले में बहेराडीह एक ऐसा गांव है। जहां के ग्रामीणों ने इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में यह निर्णय लिया है...

Baheradih villagers warned to vote
बहेराडीह के ग्रामीणों ने दी चेतावनी
बहेराडीह। Chhattisgarh News: जिले में बहेराडीह एक ऐसा गांव है। जहां के ग्रामीणों ने इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में यह निर्णय लिया है कि जो विधायक पट्टे की शासकीय कृषि भूमि में तथा रिहायशी इलाके में सालों से नियम विरुद्ध संचालित होने वाले उद्योगों के धूल से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.