
CG Accident: मिशन चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने 17 मई की रात 9 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़ी हार्वेस्टर से जा टकराए। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने घटना के बाद रविवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर 7 घंटे चक्काजाम कर दिया।
हालांकि पुलिस उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वासन बस दिया। पुलिस के अनुसार सतगढ़ निवासी नागेश्वर चंद्रा पिता दाउ लाल चंद्रा, शेर सिंह सिदार पिता परदेसी सिदार एवं हेमू चौहान का सामने से आ रहे हार्वेस्टर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों का मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस भीषण दुर्घटना में दो युवकों का सर कट गया था। पुलिस ने हार्वेस्टर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
हार्वेस्टर चालक नहीं मान रहा गलती
परिजन दुर्घटना कारित हार्वेस्टर मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे लेकिन हार्वेस्टर मालिक इस दिशा में उचित पहल नहीं कर रहा था। जिसके कारण मामला तनावग्रस्त होते गया। हार्वेस्टर मालिक का कहना था कि उसकी गल्ती नहीं है। बाइक चालक खुद उसके वाहन से टकराए हैं। जबकि हकीकत यह है कि हार्वेस्टर की एक साइड की बत्ती गुल थी। एक साइड अंधेरा था। इसके चलते बाइक चालकों को धोखा हो गया।
चक्काजाम में गर्मी से बेहोश हो गईं महिलाएं
चक्काजाम के दौरान दोपहर लगभग 12 बजे धीरे-धीरे कई महिलाएं भीषण गर्मी में चक्कर खाकर बेहोश होने लगीं। ऐसे में अफरा-तफरी का माहौल शुरू हो गया। पुलिस महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा ले गई और भीड़ भी छट गई। कुल मिलाकर 7 घंटे के चक्काजाम में मृतक के परिजनों को किसी प्रकार से कोई सहयोग राशि नहीं मिल पाई।
Updated on:
19 May 2025 09:29 am
Published on:
19 May 2025 09:28 am

बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
