
बाइक चोर गिरोह पकड़ाया, पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ तीन को किया गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा. कोतवाली पुलिस ने बताया कि 22 नवंबर को गंगाधर कर्ष पिता ठुरूराम ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 21 नवंबर को उसकी बाइक चोरी हो गई है, जो पुलिस लाइन में खड़ी थी। अज्ञात लोगों ने बाइक को पार कर दिया था। इसकी जांच करने पुलिस जुटी रही। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस लाइन जांजगीर निवासी राकेश रात्रे, डोंगाहोहरौद निवासी दुर्गेश कश्यप अपने कब्जे में कुछ गाडिय़ों को संदिग्ध अवस्था में रखे हैं।
Read More: पाली व पोड़ी के ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त, सामान्य सभा में सदस्यों ने शिक्षा विभाग पर लगाए ये आरोप..
पुलिस ने उनके ठिकाने में दबिश देकर उनसे पूछताछ की। संदेहियों से गाड़ी के कागजात की मांग की गई, लेकिन वे कागजात पेश नहीं कर सके। इसके चलते पुलिस ने आरोपियों की पुष्टि हो गई कि इन्होंने चोरी की बाइक को अपने पास रखा है। इसी तरह एक अन्य मामले में तुलेश्वर सोनवानी की एक्टिवा बाइक की चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसके आरोपी सिलादेही निवासी प्रकाश तिवारी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
Published on:
26 Nov 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
