30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन जांच के दौरान बिर्रा की तरफ से आ रही कार में मिला पार्टी का ये सामान…

आचार संहिता लगते ही नेताओं पर दिखने लगा प्रशासन खौफ जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश का दिखने लगा खौफ

2 min read
Google source verification
वाहन जांच के दौरान बिर्रा की तरफ  से आ रही कार में मिला पार्टी का ये सामान...

चेकिंग के दौरान एसीसीएल कर्मचारी के वाहन से जप्त हुई भाजपा कि रशीद बुक

जांजगीर-चांपा. बम्हनीडीह पुलिस के द्वारा आचार संहिता लगते ही वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। हर आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसी दौरान शनिवार शाम 7.30 बजे पुलिस वाहन चेक कर रही थी तभी बिर्रा की तरफ से आ रही वाहन मारूती सुजुकी अल्ट्रो को रोका गया जैसे ही वाहन की पीछे डिक्की खोल कर देखी गई तो भारतीय जनता पार्टी की करीब 40 पीस सदस्य बुक मिली साथ ही 60 पीस 100 की रशीद बुक भी पुलिस को मिली है, जिसकी जानकारी तुरंत उच्च अधिकारीयो को दी गई।

अधिकारियों ने तत्काल इस पर कार्यवाही करने के लिये बम्हनीडीह तहसीलदार करूणा आहेर को भेजा तहसीलदार व बम्हनीडीह पुलिस ने बुक को जप्त किया है उसमें प्रकाशन मुद्रा का नाम पता ही नही है जिसके कारण उसे जप्त कर लिया गया है। वाहन मालिक रमाकंत साहू निवासी सिलादेही ने बताया कि उसे बुक को उन्हें सदस्य बनाने के लिए दिया गया था जैजैपर मे बम्हनीडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल जांगेडे ने दिया था जिसे उसने अपनी गाड़ी मे रख लिया था।

Read More : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

वाहन मालिक रमाकांत साहू निवासी सिलादेही के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नही था जिसके कारण पुलिस ने उसका 500 का एम बी एक्ट के तहत सी जी 12 आर 4485 वाहन का चालान भी कांटा है वही कुछ लोगो से यह भी जानकारी मिली है कि वाहन मालिक एसईसीएल कर्मचारी है जिसके पास से भाजपा कि बुक जप्त की गई है।

-पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान वाहन में भाजपा के कुछ बुक लोग प्रधिनित्य अधिनियम के तहत जप्त की गई है। अग्रिम कार्यवाही के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी -करुणा आहेर तहसीलदार बम्हनीडीह