30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने एसपी कार्यालय पहुंच कर कहा- बेटे का किया गया अपहरण, फिर लूट का आरोप लगाते हुए किडनैपरों ने किया पुलिस के हवाले

- पिता ने एसपी से शिकायत करते हुए की मामले में जांच व कार्रवाई की मांग की

2 min read
Google source verification
पिता ने एसपी कार्यालय पहुंच कर कहा- बेटे का किया गया अपहरण, फिर लूट का आरोप लगाते हुए किडनैपरों ने किया पुलिस के हवाले

पिता ने एसपी कार्यालय पहुंच कर कहा- बेटे का किया गया अपहरण, फिर लूट का आरोप लगाते हुए किडनैपरों ने किया पुलिस के हवाले

जांजगीर-चांपा. पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम धनेली के ग्रामीणों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें जीवनलाल राठौर ने कहा कि नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी दर्जन भर से अधिक लोग उसके पुत्र अनिल कुमार राठौर को किडनैप कर वैन में ले गए और उसकी जमकर पिटाई की गई। इसके बाद उस पर लूट का आरोप लगाते हुए नवागढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। जीवनलाल का आरोप है कि नवागढ़ पुलिस ने अनिल के खिलाफ लूट का अपराध दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यहां तक उसका उपचार भी नहीं कराया गया है।

धनेली निवासी जीवनलाल राठौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 6 अक्टूबर की रात सेमरा निवासी रविन्द्र कश्यप, कृष्ण कुमार, गजेन्द्र, चंद्रहास सहित 14 लोग तीन बाइक और वैन में धनेली गांव आए। पुरानी रंजिश को लेकर उन्होंने अनिल राठौर से जमकर मारपीट की और उसे वेन में भरकर ले गए। इस दौरान गांव के मनमोहन राठौर, संजय राठौर व सुखनंदन राठौर ने बीच बचाव भी किया। लेकिन वो अनिल को ले जाने में कामयाब हो गए।
Read More : बरछा नाला के पास झाड़ी में छिपा कर रखा था महिंद्रा ट्रैक्टर की एक्साइड बैटरी, ऐसे पकड़ाया चोर...

जीवनलाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि घटना की सूचना मिलते ही उसने तत्काल मामले की सूचना जांजगीर पुलिस को दी, तब जांजगीर पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी कर दी। उसका कहना है कि नाकेबंदी की खबर मिलते ही उन लोगों ने अनिल राठौर पर लूट का आरोप लगाते हुए उसे नवागढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, उसके साथ मारपीट के बाद उसके पूरे शरीर को सिगरेट से जला दिया गया है। यहां तक उसका स्मार्ट फोन और दो हजार रुपए भी लूट लिया है। जीवनलाल ने एसपी से की शिकायत में कहा है कि नवागढ़ पुलिस ने बगैर जांच पड़ताल व डॉक्टरी मुलाहिजा कराए अनिल राठौर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे पामगढ़ न्यायालय में पेश कर जेल पहुंचा दिया है।

जीवनलाल ने शिकायत में कहा है कि मारपीट और सिगरेट से जलाने की वजह से अनिल राठौर की हालत बेहद गंभीर है। यदि जल्द ही उसका उपचार नहीं हुआ तो कोई भी अप्रिय स्थिति हो सकती है। जीवनलाल का कहना है कि घटना के दूसरे दिन 7 अक्टूबर की दोपहर नवागढ़ पुलिस धनेली गांव आई और घर से बाइक को भी जब्त कर ले गई। ये सारे घटनाक्रम का प्रत्यक्षदर्शी गांव का मनमोहन राठौर है, जिसने बीच बचाव की भी कोशिश की थी।