30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबड्डी स्पर्धा में 17 कॉलेज के इतने खिलाड़ी हुए शामिल, केएन कॉलेज कोरबा की टीम ने लहराया परचम

- आरजी राठौर टीसीएल पीजी महाविद्यालय जांजगीर ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने तथा आयोजन की प्रशंसा की

less than 1 minute read
Google source verification
कबड्डी स्पर्धा में 17 कॉलेज के इतने खिलाड़ी हुए शामिल, केएन कॉलेज कोरबा की टीम ने लहराया परचम

कबड्डी स्पर्धा में 17 कॉलेज के इतने खिलाड़ी हुए शामिल, केएन कॉलेज कोरबा की टीम ने लहराया परचम

पामगढ़. परिक्षेत्र स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चैतन्य कॉलेज पामगढ़ में हुआ, जिसमें जांजगीर चाम्पा पामगढ़, हसौद, खरौद, कटघोरा, हरदीबाजार सहित 17 कॉलेजों के 204 कब्बडी खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कब्बडी प्रतियोगिता में कमला नेहरू कॉलेज कोरबा की टीम विजयी रही। जबकि उपविजेता शासकीय ईवीपी पीजी कॉलेज कोरबा रही। सर्व प्रथम माता सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् आगंतुक क्रीडाधिकारियों एवं खिलाडिय़ों का स्वागत बैच लगाकर किया गया।

इस बीच उदघाटन मैच शास लक्ष्मणेश्वर महावि खरौद एवं हसौद महावि के मध्य हुआ। चैतन्य कॉलेज के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने आगन्तुक प्रतिभागियों सहित प्रशिक्षकों का आभार जताकर स्वागत किया, कहा कि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन छात्रों के लिए बेहद जरूरी है। प्राचार्य डॉ. शरद के बाजपेयी ने भी क्रीड़ा विभाग को शुभकामनाएं देते हुए शारीरिक शिक्षा छात्र जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया। शासकीय एमएमआर पीजी कॉलेज चाम्पा के क्रीड़ाधिकारी एचआर पटेल ने चैतन्य कॉलेज के आयोजन को सराहा और स्वागत व व्यवस्था से अभिभूत होते हुए कबड्डी से सम्बंधित जानकारियों को साझा किया। आरजी राठौर टीसीएल पीजी महाविद्यालय जांजगीर ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने तथा आयोजन की प्रशंसा की।

Read More : 3.67 करोड़ में 25 फीसदी भी नहीं वसूल पाए 'कर' इसलिए नगर पालिका की माली हालत खराब

चयन समिति में एचआर पटेल चाम्पा आरजी राठौर जांजगीर सुरेश पवार तथा पर्यवेक्षक के रूप में नारायण उपाध्याय जवाहर लाल नेहरू महावि सक्ति साथ ही रेफरी के रूप में युगल किशोर साहू, धवल तिवारी, संतोष ध्रुव, प्रमोद कुमार साहू, बलराम, स्कोर सनोद कुर्रे, योगेश्वर साहू व उदघोषक अभिषेक पाण्डेय ने अपना योगदान दिया। सेमीफाइनल और फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा।