22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OLX से मंगाया था लैपटॉप जब कुरियर से आया पैकेट खोला तो उड़ गए होश, अब पुलिस के पास है मामला

कोतवाली में चारसौबीसी का मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
कोतवाली में चारसौबीसी का मामला दर्ज

कोतवाली में चारसौबीसी का मामला दर्ज

जांजगीर-चांपा. इंजीनियरिंग कालेज के छात्र ने ओएलएक्स में सैकंड हैंड लैपटॉप खरीदा, उसे वह कूरियर में मंगाया था। कूरियर का बाक्स खोलकर देखा तब उसमें १०० रुपए का एक नेट कनेक्टर निकला। यह देख उसके पांव से जमीन ही खिसक गया।

उसने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। घटना ब्लॉक कालोनी जांजगीर की है।


जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला लगातार बढ़ रहा है। खासकर जिला मुख्यालय में इस तरह के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। हर बार की तरह बुधवार को भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया। जिसमें ब्लाक कालोनी जांजगीर निवासी प्रवीण कुमार मधुकर ने ओएलएक्स के माध्यम से अमन नाम के एक युवक की प्रोफाइल से संपर्क कर लैपटॉप लेने इच्छा जाहिर की। वाट्सअप के जरिए उसने हैदराबाद के एक छात्र लैपटॉप को खरीदने के लिए २५ हजार रुपए में सौदा पक्का किया।

Read more : Corruption : दस हजार रूपए की घूस लेते हुए पुलिस के दो-दो ASI कैमरे में हुए कैद

सौदा के हिसाब से वह आधी रकम पेटिएम के माध्यम से १४ हजार २६० रुपए को उसके अकाउंट में डाल दिया। इसके बाद आधी रकम को कोरियर मिलने के बाद डालना था। मंगलवार को जब उसके पते पर कोरियर आया तब उक्त डिब्बे में लैपटॉप के बजाए एक छोटा सा नेट कनेक्टर निकला।

Read more : यहां कलेक्टर के आदेश की भी होती है अवहेलना, RES के कर्मचारी मुख्यालय से रहते हैं गायब

जिसकी कीमत बमुश्किल १०० रुपए है। जिसे देख युवक हैरत में पड़ गया। उसने उक्त मोबाइल नंबर में तुरंत काल किया, तब उसका नंबर बंद बता रहा है। आखिरकार हैदराबाद के युवक ने प्रवीण मधुकर के साथ धोखा किया। प्रवीण कुमार ने बुधवार को मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धारा ४२० के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।