
कोतवाली में चारसौबीसी का मामला दर्ज
जांजगीर-चांपा. इंजीनियरिंग कालेज के छात्र ने ओएलएक्स में सैकंड हैंड लैपटॉप खरीदा, उसे वह कूरियर में मंगाया था। कूरियर का बाक्स खोलकर देखा तब उसमें १०० रुपए का एक नेट कनेक्टर निकला। यह देख उसके पांव से जमीन ही खिसक गया।
उसने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। घटना ब्लॉक कालोनी जांजगीर की है।
जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला लगातार बढ़ रहा है। खासकर जिला मुख्यालय में इस तरह के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। हर बार की तरह बुधवार को भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया। जिसमें ब्लाक कालोनी जांजगीर निवासी प्रवीण कुमार मधुकर ने ओएलएक्स के माध्यम से अमन नाम के एक युवक की प्रोफाइल से संपर्क कर लैपटॉप लेने इच्छा जाहिर की। वाट्सअप के जरिए उसने हैदराबाद के एक छात्र लैपटॉप को खरीदने के लिए २५ हजार रुपए में सौदा पक्का किया।
सौदा के हिसाब से वह आधी रकम पेटिएम के माध्यम से १४ हजार २६० रुपए को उसके अकाउंट में डाल दिया। इसके बाद आधी रकम को कोरियर मिलने के बाद डालना था। मंगलवार को जब उसके पते पर कोरियर आया तब उक्त डिब्बे में लैपटॉप के बजाए एक छोटा सा नेट कनेक्टर निकला।
जिसकी कीमत बमुश्किल १०० रुपए है। जिसे देख युवक हैरत में पड़ गया। उसने उक्त मोबाइल नंबर में तुरंत काल किया, तब उसका नंबर बंद बता रहा है। आखिरकार हैदराबाद के युवक ने प्रवीण मधुकर के साथ धोखा किया। प्रवीण कुमार ने बुधवार को मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धारा ४२० के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
Published on:
01 Aug 2018 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
