1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांजगीर चांपा में हादसा ! तेज रफ्तार कैप्सूल ने मासूम को रौंदा, मां के सामने तड़पकर हुई मौत

Janjgir Champa Road Accident: ओवरटेक करते हुए बेकाबू कैप्सूल ने 10 साल की बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Capsule crushes 10 year old girl, dies

10 साल की बच्ची को कैप्सूल ने कुचला

CG Road Accident : जांजगीर-पामगढ़। ओवरटेक करते हुए बेकाबू कैप्सूल ने 10 साल की बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। मां के सामने बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों व आक्रोशित भीड़ ने मुआवजे की मांग को (Road Accident) लेकर मेन रोड में चक्काजाम कर दिया। 4 घंटे तक चक्काजाम रहा। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार पामगढ़ थाना के गांव कोसला निवासी रामप्यारी पति संतोष विश्वकर्मा (40) अपने 10 वर्षीय बेटी तनु तान्या के साथ सुबह 9 बजे बस से मायके डोड़की गई थी। मायके में भाई को राखी बांधने के बाद ससुराल लौट रही थी। मेऊ बस स्टेंड के पास रामप्यारी अपने बच्ची के साथ सड़क किनारे में खड़ी थी। इसी दौरान शाम 5 बजे कैप्सूल क्रमांक डब्यूबी 29 बी 4510 के चालक ने ओवरटेक करते हुए तनु को चपेट में ले लिया। इससे घटनास्थल पर ही तनु की मौत हो गई। अपने सामने बेटी की मौत देख मां आवाक रह गई।

यह भी पढ़े: मछली पकड़ने गया युवक नदी में बहा, दूसरे दिन इस हाल में मिली लाश ....छाया मातम

Janjgir Champa Road Accident: घटना की जानकारी मिलते ही भीड़ लग गई। परिजनों व आक्रोशित भीड़ ने शव रखकर शिवरीनारायण-पामगढ़ मेन रोड में चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पामगढ़ थाना प्रभारी राजेश सूर्यवंशी, यातायात प्रभारी प्रदीप जोशी सदलबल मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़े: डॉक्टर ने अपने घर में 2 माह के बच्चे को लगाया इंजेक्शन, लौटते समय मां की गोद में ही तोड़ा दम

आंदोलनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया गया। लेकिन आंदोलनकारी डटे रहे। इधर चक्काजाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। रक्षाबंधन होने की वजह से बुधवार को सड़क में वाहनों की ज्यादा दबाव रहा। चक्काजाम होने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चक्काजाम 4 बजे से 8 बजे तक जारी रहा। बाद में एसडीएम आरके तंबोली, डीएसपी शैलेष पांडेय भी समझाइश देने पहुंचे।

वहीं प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई। वहीं वाहन मालिक की ओर से 35 हजार, कांग्रेसी नेता गोरेलाल बर्मन और सरपंच संघ के अध्यक्ष नीरज खुंटे की ओर से 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। इसके बाद आक्रोश (CG Hindi News) शांत हुआ।

यह भी पढ़े: मुक्तांजलि की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, वाहन में शराब पीते आ रहे थे ड्राइवर व उसके साथी, लोगों ने की पिटाई