
जांजगीर-चांपा. कोतवाली थानांतर्गत ग्राम खोखरा धाराशिव के धरसा पुल के पास देर रात स्कोडा कार में घूमने निकले तीन युवक दुर्घटना के शिकार हो गए। दरअसल 11 केवी तार टूटकर सड़क किनारे गिरा पड़ा था, जिसे देखकर कार चालक हड़बड़ा गए। इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को संजीवनी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक धाराशिव निवासी पवन बरेठ अपने साथियों के साथ रविवार-सोमवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे धाराशिव की ओर घूमने निकले थे। वे धरसा पुल के पास पंहुचे ही थे। 11 केवी तार टूटकर सड़क पर गिरी हुई थी इसे देखकर चालक आपा खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
कार पलटने से उसमें सवार पवन पिता लक्ष्मी प्रसाद बरेठ, दीपक पिता फिरंगी केंवट एवं शिवा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सभी गंभीर रूप से घायल युवक धाराशिव के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
तार को सुधारने नहीं दिया ध्यान
खोखरा धाराशिव के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि 11 केवी तार काफी पहले से कमजोर होकर लटक रही थी। इसकी मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी को आगाह किया था। इसके बाद भी लटकते तार की मरम्मत नहीं की गई थी। आंधी-तूफान के कारण तार रविवार की देर रात टूटकर सड़क के बीचों बीच गिर गया। जिससे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे।
Published on:
14 May 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
