
आमसभा को संबोधित करते हुए सिंहदेव ने कहा, 20 मिनट का सफर एक घंटा में तय किया, कहां है विकास
सक्ती. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों को समर्थन मूल्य में धान व बोनस की राशि १० दिनों में दी जाएगी। भाजपा सरकार द्वारा सड़क निर्माण जो कराया गया है। जो घटिया स्तर का कराया गया है। जिस रास्ते से 20 मिनट में पहुंचते थे। अब उस रास्ते से एक घंटो में पहुंचना पड़ रहा है। उक्त बातें विधान सभा के प्रतिपक्ष नेता टी.एस.सिंहदेव ने आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 4 अक्टूबर को आम सभा को सम्बोधित करते हुये कहा।
उन्होने आगे कहा कि जो कॉलेज सक्ती नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत खोलना था। नगर से 8 किलोमीटर दूर महाविद्यालय होने के कारण एक छात्रा टे्रन से कॉलेज जा रही थी। ट्रेन से उतरते समय उसकी मौत हो गई । जिनके पास अपना मकान नही है और मजदूर वर्ग के है उनको दो कमरे का मकान और जमीन का पट्टा अतिशीघ्र प्रदान किया जायेगा। सभा में हिमाचल प्रदेश के विधायक कु. आशा एवं प्रत्याशी डॉ. चरण दास महंत ने भी सम्बोधित किया। नंदेली भांठा में कांग्रेसियों द्वारा सिंहदेव एवं विधायिका का स्वागत करते हुये एक मोटर सायकिल रैली भी निकाली गई थी।
Published on:
05 Nov 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
