
विधानसभा चुनाव: चुनावी समर से 2 योद्धा ने छोड़ा मैदान, अब 3 विस में 46 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला
जांजगीर-चांपा। CG Election News: जिले में होने वाले 17 नवंबर के चुनाव को लेकर नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई। जिले के तीनों विधानसभा में 46 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। दो अभ्यर्थी ने नाम वापस ले लिया। इसमें जांजगीर-चांपा से एक तो अकलतरा से एक अभ्यर्थी शामिल है। अब नाम प्रत्याशियों का धुंआधार जनसंपर्क शुरू होगा। मैदान मारने प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोडे़ंगे।
जांजगीर-चांपा विस से 20, अकलतरा से 15 तो पामगढ़ से 11 प्रत्याशी मैदान में
नामांकन वापसी के बाद विधानसभा चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो गई है। जिले के तीन विधानसभा सीटों के लिए ताल ठोकने वाले 2 अभ्यर्थियों ने मैदान छोड़ दिया है। अब चुनावी प्रचार अपने शबाब पर रहेगा। वैसे तो चुनावी माहौल नामांकन दाखिले के समय से ही नजर आने लगा है, पर अब प्रतीक चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी अपने पोस्टर और पाम्पलेट लेकर प्रचार में तन, मन और धन से जुड़ जाएंगे। नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को दहाड़ लगा रहे दो अभ्यर्थियों ने भी मैदान छोड़ दिया। नाम वापसी के बाद 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 20 प्रत्याशी जांजगीर-चांपा विधानसभा में तो सबसे कम पामगढ़ में बच गए हैं। अभ्यर्थियों ने विभिन्न कारणों से नामांकन वापस लिया है। नामांकन दाखिले के बाद से ही प्रमुख पार्टी के पदाधिकारी और प्रत्याशी अपने-अपने हिसाब से निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव न लड़ने की बात समझा रहे थे।
नामांकन वापसी कराने में कुछ को सफलता भी मिल गई। किसी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की समझाइश पर पार्टी हित में नामांकन वापस लिया है, तो किसी ने प्रत्याशी से समझौता होने के कारण मैदान छोड़ा है। काफी गहमा गहमी के बीच नाम वापसी के तस्वीर साफ हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में त्रिपतीनाथ कैवर्त्य एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर.चांपा में बिसाहूलाल सूर्यवंशी ने नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में 15, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर.चांपा में 20 एवं एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ 11 अभ्यर्थी अब निर्वाचन में शामिल होंगे।
अब बढ़ेगी राजनीतिक दलों की सरगर्मी
विधानसभा चुनाव नाम स्पष्ट होने के बाद अब राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ जाएगी। लोगों के बीच चुनाव ही चर्चा विषय रहेगा। दो बड़े दल कांग्रेस व भाजपा से विधायक के लिए कौन प्रत्याशी होगा। इसको लेकर भी कयास लगाने का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के बैठकों, सम्मेलनों व चुनावी सभाओं का दौर भी शुरू हो जाएगा। साथ ही घर-घर जाकर वोट मांगना भी शुरू हो जाएगा।
चुनाव चिन्ह का हुआ आबंटन
नाम वापसी के तुरंत बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को नियमानुसार चुनाव चिन्ह आबंटित किया। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल कांग्रेस के प्रत्याशियों को पंजा, भाजपा के दावेदारों को कमल और बसपा उम्मीदवारों को हाथी छाप मिला। कम्युनिस्ट पार्टी को हंसिया-बाल, एनसीपी को घड़ी सहित मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थियों को उनके दल द्वारा आबंटित चुनाव चिन्ह दिए गए। निर्दलियों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं। निर्दलीय दावेदारों को अदरक, कटहल, माउस, पर्स, किचन सिंक, रोबोट आदि प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए हैं।
Published on:
03 Nov 2023 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
