
CG Murder News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जमीन विवाद को लेकर भाई की हत्या करने वाले हत्यारे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटाडबरी की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विगत 30 अप्रैल को शाम 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोटाडबरी के पटेल मोहल्ला में मारपीट की घटना हो गई है।
चांपा पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां गणेश उर्फ शांतिलाल पटेल तथा भरत पटेल गंभीर रूप से घायल पड़े मिले। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उनका भाई भीम पटेल और उसका बेटा भेष कुमार पटेल आए दिन जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज करता है। इसी बात को लेकर आज भी गाली-गलौज कर रहा था।
मना किए तो दोनों मारपीट पर उतारू हो गए और भेषराम ने धारदार चाकू से उन पर हमला कर दिया। चाकू से दोनों के हाथ, सिर, छाती, पेट तथा शरीर के अन्य नाजुक जगह पर गंभीर चोटें लगी थी। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गणेश उर्फ शांति पटेल को मृत घोषित किया गया।
उसका भाई भरत को प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। बीच बचाव करने में आरोपी भेष कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रकरण में आरोपी भीम पटेल को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। दूसरा आरोपी भेष कुमार का इलाज जारी है। कार्रवाई में चांपा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के अलावा भवानी सिंह, अरुण सिंह, मुकेश पांडेय, विरेन्द्र कुमार टंडन, प्रकाश राठौर, सुमंत कवर, जय उरांव शामिल रहे।
Updated on:
02 May 2025 12:48 pm
Published on:
02 May 2025 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
