8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधविश्वास! बाबा की फोटो रखकर साधना कर रहे 2 सगे भाइयों की मौत, 4 लोग हुए बेहोश, जानें पूरा मामला

Crime News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर साधान समय में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। बंद कमरे में बीते 7 दिनों से छ: लोग साधना कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
CG Crime News: 2 brothers die due to black magic, 4 seriously injured

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक बार फिर अंधविश्वास का खेल देखने को मिला है। यहां पर अंधविश्वास के फेर में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग बेहोश हो गए हैं। बता दें कि बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहराकोट के आश्रित गांव तांदुलडीह में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक और तीन महिला अचेत अवस्था में सक्ती अस्पताल में भर्ती हैं। आशंका जताई जा रही है कि दोनों सगे भाइयों की मौत तांत्रिक साधना करने के चलते हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार की रात किरित बाई के घर में तंत्र विद्या के लिए पूरा परिवार जुटा था। इसी दौरान दो सगे भाई विकास गोंड व विक्रम गोंड गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों को गम्भीर अवस्था में सक्ती के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं अमरीका बाई, चंद्रिका बाई व विशाल को भी अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया। ये भी अस्पताल में अजीब तरह की हरकतें कर रहे थे। फिलहाल अस्पताल में आम लोगों की भीड़ जुटी हुई है। पुलिस भी मौके पर पहुंची है। सत्संग को किरित बाई लीड कर रही थी, वह भी अस्पताल में है और यहां भी उल-जुलूल हरकत कर रही है।

यह भी पढ़े: Ajab Gajab: देवी के सामने बलि देकर खून पी गया बैगा, 500 साल से चली आ रही ये पुरानी परंपरा..

सत्संग के नाम पर जुटी थी भीड़

एक घर में महिला सत्संग का आयोजन कर रही और लोगों की भीड़ को सम्बोधित कर रही। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। जो महिला की वीडियोग्राफी करते दिखाई दे रही है।

पुलिस दिखाई दी बेबस

मामले को लेकर पुलिस बेबस नजर आई। उनका रवैया भी ठीक नहीं रहा। इस संबंध में एसपी अंकिता शर्मा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।