7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: नौकरी लगवाने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी, आरोपी ने इस तरह जाल में फंसाया, पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा

Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार मुख्य आरोपित को शिवरीनारायण पुलिस ने मुंबई महाराष्ट्र से गिफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Fraud News

CG Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण ने 10 फरवरी 2023 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी गोपाल कृष्ण कश्यप निवासी गंगाजल थाना नवागढ़ द्वारा उसके मामा आरोपी धरम वर्मा जो मुम्बई में निवासरत है और उसका जगदलपुर के एनएमडीसी के ज्वाईनिंग डायरेक्टर से अच्छा खासा जान पहचान है कहकर बताया था। जिस कारण से प्रार्थी व उसका भाई जशवंत बंजारे एवं उसके चाचा का लड़का भाई राजकमल के एनएमडीसी स्टील प्लांट जगदलपुर में नौकरी के लिए तीनों से कुल 20 बीस लाख रुपए की मांग किए।

यह भी पढ़े: Big fraud: बर्तन कारोबारी से यूपी के 2 युवकों ने की 7 लाख की ठगी, रुपए लेकर 4 कार्टून में भेजा कबाड़

CG Fraud News: आरोपी गोपाल कृष्ण कश्यप के बातों में आकर अलग किस्तों में नगदी एवं फोन पे के माध्यम से 16 लाख 15 हजार रुपए दिए थे। आरोपी 8 जनवरी 2023 को गुजरात में इटरब्यू है कहकर बुलाया, किन्तु इंटरव्यू नहीं हुआ। पूछने पर बाद में इंटरव्यू होगा कहकर वापस भेजा दिया था। नौकरी नहीं लगने से पैसा वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा आनाकानी कर रहे थे।

आखिरकार मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण के आरोपी गोपाल कृष्ण कश्यप को 11 फवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है। प्रकरण के मुख्य आरोपी धरम वर्मा रिपोर्ट होने के बाद से लगातार फरार था। जिसे 22 नवंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।