
Janjgir Champa Crime News: विधवा महिला से पासवर्ड पूछकर खाता से 8 लाख 40 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार 4 मार्च को आरोपी प्रार्थिया के घर आकर प्रार्थिया के पति का पुराना पहचान होने से प्रार्थिया को आरडी खाता खोलने की बात कर मोबाइल मांग कर मोबाइल से पासवर्ड व एचडीएफसी बैंक का खाता व कोड पूछकर प्रार्थिया के खाता से 8 लाख 40 हजार 715 रुपए को अन्य खाता में ट्रांसफर कर दिया। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर 14 मार्च को धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी द्वारा विवेचना में सहयोग नहीं करने व प्रार्थिया को प्रकरण वापस लेने, पैसा नहीं देने तथा मारपीट करने की धमकी दे रहा था। जिस पर मामला गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया। जो आरोपी द्वारा अपराध धारा घटित करना स्वीकार किया। आरोपी निलेश यादव पिता बलदाऊ प्रसाद यादव (32) ग्राम सिवनी चौकी नैला थाना जांजगीर को धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Published on:
26 Apr 2024 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
