CG News: हाईस्कूल सीउड़ गांव में अंग्रेजी और संस्कृत विषय के शिक्षक न होने से नाराज छात्रों और पालकों ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़कर विरोध जताया। युक्तियुक्तकरण के बाद शिक्षक न मिलने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसको लेकर छात्रों और पालकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द शिक्षक की नियुक्ति की जाए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।