CG News: छत्तीसगढ़ के चांपा के वार्ड नंबर 1 व दो में असामाजिक तत्वों के चलते वार्ड के लोगों ने सोमवार की रात को चाम्पा थाने का घेराव कर दिया। टीआई द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही लेकिन लोग मॉन नहीं रहे। गौरतलब है कि चांपा के वार्ड नंबर एक व दो के धोबीपारा भैसा बाजार में असामाजिक तत्व आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं कर रहे हैं। यहां खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही।
जिसे पुलिस का संरक्षण मिल रहा। इसे लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग रात 10,30 बजे थाने का घेराव कर दिया। लोगों ने कहा कि हनुमान धारा, शनिचरी बाजार, आत्मानंद स्कूल के आसपास बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व विचरण करते हैं। इन्हें नशे का शौक रहता है। नशे के आगोश में आकर ऐसे लोग लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं।
साथ ही चाकूबाजी, चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते हैं। वार्ड के लोगों में आशीष कसेर, खेमराज पटेल, अजय बरेठ, प्रहलाद यादव, नागेश्वर यादव, सोहन केंवट सहित अन्य नारेबाजी करते रहे। वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर एक व दो के भैसा बाजार चौक, मुक्तिधाम, कंवरपारा, बम्लेश्वरी मंदिर, संतोषी मंदिर सहित अन्य कई स्थानों में सीसी कैमरा लगाने की निहायत जरूरी है।