CG News: जांजगीर। सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंडा गांव में एक युवक बगान नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक भारी बहाव के बावजूद नाला पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और बह गया।
CG News: घटना की सूचना मिलते ही NDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। प्रशासन ने बारिश और तेज बहाव के दौरान नाले या नदी पार न करने की सख्त अपील की है।