27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Rape Murder Case: 2 लवर रखने से नाराज था Boyfriend, किया रेप फिर GF को मार डाला, बाड़ी में मिली अर्धनग्न लाश

CG Rape Murder case: थाना सक्ती को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम जाजंग भाठापारा के बाबूलाल सिदार के घर की बाड़ी के पैरावट के पास एक युवती की अर्धनग्न लाश मिली है

2 min read
Google source verification
CG Rape Murder Case: 2 लवर रखने से नाराज था Boyfriend, किया रेप फिर GF को मार डाला, बाड़ी में मिली अर्धनग्न लाश

CG Rape Murder Case: सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम जाजंग में अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को सक्ती पुलिस ने गिरतार कर लिया है। आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। थाना सक्ती को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम जाजंग भाठापारा के बाबूलाल सिदार के घर की बाड़ी के पैरावट के पास एक युवती की अर्धनग्न लाश मिली है। सूचना पर तत्काल पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश कर पता लगाया।

CG Rape Murder Case: संदेह होने पर की पूछताछ

जांजगीर से फोरेसिंक टीम को बुलाकर जांच में लिया गया। मृतिका की पहचान की गई। निरीक्षण मृतिका के परिजनों एवं गवाहों के कथन एवं परिस्थिती जन्य साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया धारा 103-1 बीएनएस कायम कर संदेही रेशम लाल सिदार पिता धनेश्वर सिदार 26 निवासी जाजंग को हिरासम में लेकर पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, आंबेडकर अस्पताल में OPD ठप…जानिए क्या है प्रमुख मांगें?

विवेचना के दौरान पूछताछ करने पर बताया कि 25 जनवरी की रात करीब 11 बजे मोबाईल के माध्यम से पड़ोस में रहने वाली युवती से मिलने के लिए उसके घर जा रहा हूं। वह उससे मिलने के लिए उसके घर उसके बाड़ी के पीछे से उसके घर के छत में गया और दोेनों की सहमति से शारीरिक संबंध बनाया। फिर युवती अपने मोबाईल से मुकेश से बात करते करते सीढ़ी से नीचे उतरते समय सिढ़ी से युवती गिर गई।

उसके माथे में चोट भी लगी। युवती रेशम से बोली कि तुम जल्दी चले जाओ मुकेश मुझसे मिलने आ रहा है। तब रेशम युवती के घर के बाड़ी की दीवार दिवाल फांदकर बाबूलाल की बाड़ी में पहुंच गया। उसके पीछे पीछे युवती भी दीवार फांदकर आ गई। दोनों ने फिर शारीरिक संबंध बनाए।

दोनों के साथ संबंध बनाना चाह रही थी युवती

रेशम ने युवती को बोला कि तु मुकेश को छोड़ दे, तो वह बोलने लगी कि मैं तुम दोनों के साथ संबंध रखुंगी। रेशम द्वारा मना करने पर वह गुस्से में आकर उसके गले एवं गाल को नाखून से नोचकर तीन चार तमाचा मार दी। इतने में रमेश गुस्से में आ गया और उसके गला को दबा दिया। जिससे उसका जीभ बाहर निकल गई और वह मर गई। रेशम घबराकर उसकी लाश को खींचकर थोड़ी दूर में रखे पैरावट के पास रखकर बाबूलाल की बाड़ी से रोड की ओर बाहर निकला। तब रोड में मुकेश और लोचन खड़े थे। कुछ देर बाद वह बाड़ी के पीछे तरफ से जाकर युवती के उतारे लॉगिस एवं मोबाईल को अपने साथ ले जाकर लॉगिस एवं मोबाईल को छिपाकर दिया था। जिसे पुलिस ने रेशम को जेल दाखिल कर दिया है।