
Janjgir champa Snake Bite: बारिश के साथ ही जिले में सर्पदंश के मामले बढ़ने लगे हैं। जिला अस्पताल में हर रोज स्कैन बाइट के कई मरीज पहुंच रहे हैं। ज्यादा स्कैन बाइट के मामलों में करैतों का कहर देखने को मिल रहा है। बीते 40 दिनों में ही सांप काटने के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं।
करैत के डसने से अब तक 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि स्कैन बाइट से बचने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इसकी वजह लोगों में आ रही जागरूकता है। ( Janjgir champa Snake Bite ) जहरीले सांप-बिच्छू के काटने के बाद अब लोग झाड़-फूंक की चक्कर में पड़ने के बजाए सीधे अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। सही समय पर अस्पताल पहुंचने और इलाज शुरू हो जाने से स्कैन बाइट से डेट का आंकड़ा कम हुआ है।
इधर बारिश के सीजन को देखते हुए हेल्थ सेंटरों में एंटी वैनम का अतिरिक्त स्टॉक रखने निर्देशित किया गया है। जिले में जिला अस्पताल (डीएच) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में भी एंटी स्कैन वेनम का पर्याप्त स्टॉक है।
सीएमएचओ दफ्तर के मुताबिक, जिला अस्पताल में 900 एंटी स्कैन वेनम का स्टॉक है। इसी तरह सीएचसी अकलतरा में 295, सीएचसी बलौदा में 360, सीएचसी बम्हनीडीह में 60, सीएचसी खरौद में 50, सीएचसी नवागढ़ में 340, सीएचसी पामगढ़ में 170, बीडीएम चांपा में 10 एंटी स्कैन वेनम स्टॉक में है। वर्तमान में सबसे ज्यादा केस जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इसलिए यहां अतिरिक्त स्टॉक रखा गया है।
स्कैन बाइट के मामले में लोग पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसलिए सीएचसी और जिला अस्पताल में अतिरिक्त एंटी स्कैन वेनम भी रखा गया है। अफसरों के मुताबिक, सीजीएमएससी भी एंटी स्कैन वेनम पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं।
सीएमएचओ डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया ने पत्रिका को बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा एंटी स्कैन वैनम उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार सीजीएमएससी में भी स्टॉक पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है। बारिश में मामले अधिक आते हैं। जरूरी जीवनरक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में हैं।
Updated on:
15 Jul 2024 05:04 pm
Published on:
15 Jul 2024 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
