25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: आज से फिर बढ़ेगी गर्मी! चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं…

CG Weather Update: जांजगीर-चांपा जिले में आज से 4 दिनों तक फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है। इस दौरान जिले में बारिश की संभावना नहीं है।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update: आज से फिर बढ़ेगी गर्मी! चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं(photo-unsplash)

CG Weather Update: आज से फिर बढ़ेगी गर्मी! चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं(photo-unsplash)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज से 4 दिनों तक फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है। इस दौरान जिले में बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान जिले में 3 से 4 डिग्री ताममान बढ़ने की संभावना है। ज्ञात हो कि नवतपा के बाद बारिश से इस बार भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल रही थी।

लेकिन अब फिर से राहत मिलने की संभावना नहीं है। प्रदेश सहित जिले में इस बार नवतपा लगते ही मौसम बारिश व बूंदाबांदी से सुहाना हो गया था। लोगों को गर्मी का अहसास ही नहीं रहा था। रुक-रुककर बारिश हो रही थी। हालांकि इससे उमस ने परेशान किया।

ये भी पढ़ें: CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी…

CG Weather Update: तापमान 2-4 डिग्री बढ़ेगा

वहीं धीरे-धीरे गर्मी भी वापस लौटने लगी है और तापमान में वृद्धि का दौर शुरू होने जा रहा है। बीच-बीच में बदली आने से लोग बारिश की संभावना जता रहे थे, लेकिन शुक्रवार को बारिश कहीं नहीं हुई। इसलिए पिछले दो दिनों से उमस ने कुछ ज्यादा परेशान किया है। मौसम विभाग रायपुर की मानें तो आज से अगले 4 दिनों तक फिर से बारिश की कम संभावना है। इसके बजाय 4 दिन में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होगी।

शुक्रवार को जिले का तापमान 2 से 3 डिग्री तक चढ़ा रहा। आज दिन का सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री सबसे कम 23 डिग्री पेंड्रा में रहा। हालांकि कहीं-कहीं लोकल सिस्टम से बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने नवतपा के आखिरी दिन जिले में लू चलने की संभावना है। आगे अभी तीन से चार गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो चुकी है, इसके बाद भी फिर से गर्मी सताएगी।

इस बार अच्छी बारिश की उमीद

पिछले तीन-चार वर्षों से जैसे ही नौतपा लगता था, इसके बाद भीषण गर्मी से लोग परेशान रहते थे। अंतिम के दिनोें में बदली के बारिश होती थी और मानसून आते आसमान फिर खुल जाता था और फिर गर्मी पड़ने लगती थी। दो साल पहले पर्याप्त बारिश नहीं होने कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा था।

लेकिन इस बार उल्टा हो रहा है, शुरूआत में गर्मी का नामोनिशान नहीं रहा, लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इसके बाद अंतिम गर्मी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। लोगों का मानना है कि गर्मी जितनी तेज पड़ती है, उतनी ही अच्छी बारिश होती है। इसी वजह से इस वर्ष बारिश अच्छी होने की उमीद की जा रही है।