9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Incident: हसदेव नदी में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, मातम

Janjgir Champa News: Incident: जांजगीर चांपा हसदेव नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Chhattisgarh incident

Chhattisgarh Incident: जांजगीर चांपा हसदेव नदी से लगे पाढ़ी घाट में गुरुवार को नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। आपको बता दें कि, नगर के सोनार पारा से लगे नीम चौक का निवासी रामकुमार पिता रमेश केंवट 40 वर्ष सुबह 7 बजे नहाने के लिए घाट गया हुआ था।

काफी देर होने के बाद भी जब वह वापस घर नहीं आया तो परिजनों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। लोगों ने नदी किनारे घाट पहुंचकर पतासाजी की। इस दौरान पता चला कि घाट पर रामकुमार के कपड़े तो मिले पर रामकुमार गायब था। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना तत्काल चांपा पुलिस को देते हुए रामकुमार की खोजबीन में लग गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़े: Dhamtari News: महिला ने पिकअप वाहन में दिया बच्चे को जन्म, विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही थी धमतरी

आसपास के लोगों ने नदी के गहराई में जाकर खोजबीन की तो देखा तब पता चला कि नदी के गहरे पानी में पत्थरो में फंस कर डूब गया। इससे रामकुमार की मौत हो चुकी थी। पुलिस की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा है। वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।