28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षाकर्मी से दुष्कर्म करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर फरार, खुले में घूम रहा आरोपी पढ़िए खबर…

Rape Case : पामगढ़ थाना क्षेत्र में महिला शिक्षाकर्मी के साथ दुष्कर्म (rape case) करने वाले आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को पामगढ़ पुलिस कई दिनों के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। - पीडि़ता का कहना है कि आरोपी युवक खुलेआम घूम रहा है। वह गांव से फरार जरूर है, लेकिन वह जांजगीर के पेंड्री गांव में अपने रिश्तेदार के घर में निवासरत है  

2 min read
Google source verification
पीडि़ता का कहना है कि आरोपी युवक खुलेआम घूम रहा है। वह गांव से फरार जरूर है, लेकिन वह जांजगीर के पेंड्री गांव में अपने रिश्तेदार के घर में निवासरत है

शिक्षाकर्मी से दुष्कर्म करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर फरार, खुले में घूम रहा आरोपी पढ़िए खबर...

जांजगीर चांपा. पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक शिक्षाकर्मी के साथ दुष्कर्म (rape case) करने वाले आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर शिवकुमार बंजारे पिता भरत लाल को पामगढ़ पुलिस 23 दिन बाद भी नहीं ढूंढ पाई। जबकि आरोपी युवक खुलेआम घूम रहा है। उसे पीडि़ता भी घूमते देखी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पीडि़ता ने एसपी आफिस का चक्कर काट रही, लेकिन यहां भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। जिससे चलते पीडि़ता परेशान है।
पामगढ़ पुलिस नकली नोट पकड़ने में माहिर हैं, लेकिन दुष्कर्म (rape case) के आरोपी को पकड़ने दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इसके पीछे वजह आरोपी का पुलिस से अच्छी पकड़ बताया जा रहा है। पामगढ़ पुलिस के अनुसार मेउ निवासी शिक्षाकर्मी तलाकशुदा महिला के साथ गांव के ही असिस्टेंट प्रोफेसर शिवकुमार बंजारे पिता भरत लाल से सात साल पहले दोस्ती हुई। आरोपी नवीन कालेज नवागढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर है। शिक्षाकर्मी व प्रोफेसर के साथ सात साल से संबंध बेहतर बना रहा। इसके बाद प्रोफेसर किसी दूसरी अच्छी लड़की से शादी करने के फिराक में शिक्षाकर्मी प्रेमिका से दूरी बनाते गया। इस दौरान पीडि़ता शिवकुमार से शादी की बात करती रही, लेकिन युवक उसे अंधेरे में रखकर घुमाता रहा। आखिरकार शिव कुमार ने किसी वर्ग एक शिक्षाकर्मी युवती से शादी भी कर ली। आखिरकार पीडि़ता शिक्षाकर्मी ने 20 जून को मामले की रिपोर्ट पामगढ़ थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिवकुमार बंजारे के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के 23 दिन बाद पुलिस आरोपी को अब तक नहीं ढूंढ पाई है।

Read More : जंगल में छिपा था आरोपी, घर जा रही महिला व बेटी का रास्ता रोककर इस घटना को दिया अजांम, पढ़िए पूरी खबर...

जांजगीर में घूम रहा आरोपी
पीडि़ता का कहना है कि आरोपी युवक खुलेआम घूम रहा है। वह गांव से फरार जरूर है, लेकिन वह जांजगीर के पेंड्री गांव में अपने रिश्तेदार के घर में निवासरत है। जिसे पुलिस उसे गिरफ्तार करने तनिक भी कोशिश कर रही है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी युवक असिस्टेंट प्रोफेसर है और वह पैसे वाला भी है। अपने पैसे के बल पर पामगढ़ पुलिस को मुट्ठी में ले लिया है। यही वजह है कि 23 दिन बीत जाने के बाद भी पामगढ़ पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है, ताकि आरोपी को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हो जाए और उसे जेल जाना न पड़े।

Read More : पैरापुटू की खेती को मिलेगा बढ़ावा, जिले का पहला मशरूम बिक्री केंद्र का उद्घाटन आज करेंगे कलेक्टर

राजकुमार लहरे, थाना प्रभारी पामगढ़

Chhattisgarh Rape से जुडी ख़बरें यहाँ पढ़िए

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें Janjgir-Champa की सारी खबरें