CG News: डभरा नगर पंचायत के छुहीपाली वार्ड नंबर 7 की सड़क का निर्माण बीते एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है।
डभरा। CG News: डभरा नगर पंचायत के छुहीपाली वार्ड नंबर 7 की सड़क का निर्माण बीते एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है। ठेकेदार ने बीच में ही काम बंद कर दिया है। इसके चलते इस वार्ड के लोगों को धूल भरी सड़क के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के लोगों ने जिला प्रशासन को कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते ग्रामीणों ने आने वाले दिनों में होने वाली विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि डभरा से छुहीपाली की ओर की सड़क बीते एक सालों से निर्माणाधीन है। आधी अधूरी सड़क से चौबीसों घंटा धूल का गुबार छाया रहता है। निर्माणाधीन सड़क में पानी की तराई भी नहीं जाती। इसके चलते दिन भर धूल का गुबार आसपास के घरों में समा जाता है। इसके चलते लोगों को स्वांस की बीमारी हो रही है। खासकर बच्चों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस विकराल समस्या को लेकर नगर के वार्ड नंबर सात के लोगों ने कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना के पास कई बार शिकायत लेकर पहुंच चुके हैं। बावजूद ठेकेदार पर विभागीय अधिकारी दबाव नहीं बना पा रहे हैं। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड नंबर सात के मीना बाई साहू ने बताया कि यदि एक माह के भीतर सड़क नहीं बनी तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
यह भी पढ़ें:रामपुर में 767 अधिकारी-कर्मियों को प्रशिक्षण दिया, सीधे संवाद कर शंकाओं को किया दूर