scriptGave training to 767 officers and personnel in Rampur Koria News | रामपुर में 767 अधिकारी-कर्मियों को प्रशिक्षण दिया, सीधे संवाद कर शंकाओं को किया दूर | Patrika News

रामपुर में 767 अधिकारी-कर्मियों को प्रशिक्षण दिया, सीधे संवाद कर शंकाओं को किया दूर

locationकोरीयाPublished: Oct 18, 2023 03:21:51 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Koria News: सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने मतदान दलों के सेंट जोसेफ विद्यालय में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कर्मियों को मार्गदर्शन दिया।

Gave training to 767 officers and personnel in Rampur Koria News
रामपुर में 767 अधिकारी-कर्मियों को प्रशिक्षण दिया, सीधे संवाद कर शंकाओं को किया दूर
बैकुंठपुर। Chhattisgarh News: सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने मतदान दलों के सेंट जोसेफ विद्यालय में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कर्मियों को मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने कहा कि कोई प्रशिक्षण लें तो मनोयोग के साथ एकाग्र होकर उन सभी बारीक जानकारियों को समझें, जानें। ताकि समस्या आने पर यही प्रशिक्षण काम आता है।आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपना दायित्व मानक के अनुसार पूरा कर सकें। इसलिए प्रशिक्षण प्राप्त करने की बाध्यता है। मतदान प्रक्रिया को कराने के लिए जरूरी है कि मतदान केंद्रों में नियुक्त प्रत्येक कार्मिक को ईवीएम की पूरी जानकारी रहे। इसके लिए जरूरी है कि आप सभी पूरी गंभीरता से निर्वाचन का प्रशिक्षण प्राप्त करें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.