23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- शराब के नशे में धुत क्लर्क पहुंचा दफ्तर, डीईओ ने किया सस्पेंड

डीईओ आफिस जांजगीर का क्लर्क बेदराम साहू के पास पेंशन, वित्त, आडिट, बलौदा ब्लाक का प्रभार है। बेदराम नशे का आदी है।

2 min read
Google source verification
शराब के नशे में धुत क्लर्क पहुंचा दफ्तर, डीईओ ने किया सस्पेंड

शराब के नशे में धुत क्लर्क पहुंचा दफ्तर, डीईओ ने किया सस्पेंड

जांजगीर-चांपा. डीईओ आफिस जांजगीर का क्लर्क बेदराम साहू सोमवार को डीईओ आफिस के चेंबर के कुछ कदम दूर शराब की नशे में धुत होकर दफ्तर पहुंचा था। वह नशे में इतना चूर था कि उसे कुछ भी होश नहीं था और दफ्तर में गिरा पड़ा रहा। उसे उसके सहकर्मियों ने उठाना चाहा, इसके बाद भी नहीं उठ पाया। दफ्तर में काम काज होता रहा। कर्मचारी व आम लोग आते-जाते रहे और तमाशबीन बने रहे। इसकी हरकतों को देखकर डीईओ ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Read More : नेशनल हाइवे पर दर्जनों मवेशियों को भारी वाहन ने लिया चपेट में, पांच की दर्दनाक मौत
कहा जाता है कि समाज में शिक्षा का अलख शिक्षा विभाग के लोग जगाते हैं। शिक्षा का अलख जगाने वालों की हालत जब ऐसी हो तो समाज का क्या हाल होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ इसी तरह के कर्मचारी स्कूलों में तो दिखाई पड़ते ही हैं, डीईओ में भी ऐसे कर्मचारी मौजूद हैं। डीईओ आफिस जांजगीर का क्लर्क बेदराम साहू के पास पेंशन, वित्त, आडिट, बलौदा ब्लाक का प्रभार है। बेदराम नशे का आदी है। वह हर रोज नशे में दफ्तर पहुंचता है, लेकिन सोमवार को उसका नशा कुछ ज्यादा ही चढ़ गया। वह इतना पी लिया था कि उसे कुछ भी होश नहीं था। वह नशे में गिर पड़ा और उठ नहीं पाया।

दिलचस्प बात यह है कि उसके पास मवेशी भी बैठा था जो वहीं पर गोबर कचरा कर दिया था। जिसके करीब क्लर्क लेटा पड़ा रहा। इसकी हालत को देखते हुए उसके सहकर्मियों ने मामले की जानकारी डीईओ को दी। डीईओ ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पहले भी कर चुका है इस तरह की हरकत
बताया जा रहा है कि डीईओ आफिस का क्लर्क बेदराम साहू पहले भी इस तरह का हरकत कर चुका है। दो दिन पहले भी वह शराब की नशे में दफ्तर पहुंचा और वह डीईओ जीपी भास्कर से बहस करने लगा। डीईओ ने उसे खरी-खोटी सुनाया भी था, तब वह डीईओ को अपने खंड के आलमारियों की चाबी सौंपते हुए गलत तरीके से पेश आया था। उस दिन डीईओ ने उसे केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया था, लेकिन सोमवार की उसकी करतूत बर्दाश्त से बाहर हो गई। इसके कारण उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

डीईओ आफिस का क्लर्क बेदराम साहू शराब की नशे में चूर होकर आफिस में ही लेटा पाया गया। इसके कारण उसे सस्पेंड किया गया है- जीपी भास्कर, डीईओ