8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 3 दिन में 6 डिग्री गिरा पारा, ठंड के कहर से बढ़े मरीज

CG Weather News: जांजगीर-चांपा जिले में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी हवाओं का आगमन होने व द्रोणिका के प्रभाव से जिले में मौसम ने करवट ली और बारिश हुई।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी हवाओं का आगमन होने व द्रोणिका के प्रभाव से जिले में मौसम ने करवट ली और बारिश हुई। इसके बाद मौसम साफ होते ही हवा की दिशा में परिवर्तन होते ही 3 दिन में ही 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। ठंडी हवाओं के कारण पूरे दिन भर लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। सुबह से लोग जैकेट में नजर आए, कई लोग तो जैकेट के साथ रैनकोट भी नजर आए।

यह भी पढ़ें: CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून खत्म! अब बढ़ेगी ठंड या सताएगी गर्मी? देखें ताजा अपडेट

CG Weather News: आगामी दो दिन में और गिरेगा पारा

CG Weather News: बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था, पूरे दिन धूप खिली रही। दो दिन पहले पूरे दिन धुल खिलने से दिन का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री पर पहुंच गया था। मौसम साफ होते ही हवा की दिशा में परिवर्तन हुआ। उत्तर से ठंडी हवा चलने से लोगों को तेज ठंड का अहसास हुआ। पूरे दिन ठंडी हवा चलती रही, इससे लोग दिन में ही जैकेट में नजर आए।

दिन का तापमान 24 डिग्री तो रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री बुधवार को दर्ज किया गया। माने तीन दिन में ही न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री तापमान लुढ़का। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने दिन दो दिन भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग रायपुर के अनुसार बर्फबारी से हवाओं का आगमन निरंतर जारी है। साथ ही अभी दो दिन और 3 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

इससे ठंड आगे और बढ़ सकती है। इस बार ठंड के मौसम में अभी तक दो बार बेमौसम बारिश हो चुकी है। पहले दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लगातार तीन दिनों तक पानी गिरा था। अब अंतिम सप्ताह में बारिश हुई। पिछले बार बारिश के बाद तापमान में 10 डिग्री पर पहुंच गया था। इस बार 10 से भी तापमान नीचे जाने की संभावना है।

ठंड के कहर से बढ़े मरीज, जिला अस्पताल फुल

सर्दी का प्रकोप बढ़ा तो जुकाम से बुखार और डायरिया के पीड़ितों के साथ हृदय रोग के मरीजों की संया बढ़ गई है। बुधवार को अस्पताल में इलाज कराने वालों की संया 400 के पार रही। जिसमें बुखार के मरीजों की संया ज्यादा रही। डॉक्टरों ने बदलते मौसम को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए ठंडी चीजों से बचने की सलाह दी है।

जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने कहा कि अस्पताल में खून जांच, बीपी शुगर की जांच और दवा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हृदयाघात से बचने के लिए ठंड से बचें और बाहर निकलने पर कान ढकें रहें।